featured Breaking News देश बिहार राज्य

लालू की विसर्जन यात्रा, JDU-BJP का तंज

lalu yadav and sons

बिहार के चर्चित 1000 करोड़ से भी ज्यादा सृजन घटाले में राज्य सरकार के खिलाफ हल्लाबोल करने के लिए रविवार को लालू प्रसाद और उनके दोनों बेटे पटना में भागलपुर के सबौर से वसर्जन यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं। इसके लिए लालू यादव अपने दोनों बेटों के साथ शनिवार रात को ही भागलपुर पहुंच गए थे। सृजन घोटाले के खिलाफ एक ‘सृजन के दर्जनों का विसर्जन’ रैली का आयोजन किया जा रहा है।

lalu yadav and sons
visarjan yatra

वही जेडीयू की तरफ से आरजेडी पर इस मामले में तंज भी कसा गया है। जेडीयू ने कहा कि आरजेडी सु्प्रीमो लालू यादव सार्वजनिक तौर पर कबूल करेंगे की इस घोटाले की शुरुआत राबड़े देवी के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान हुई थी। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इस घोटाले की शुरुआत साल 2002-2003 में हुई थी। उस वक्त राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थीं। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को इसलिए इतना तूल दे रहे हैं क्योंकि तेजस्वी यादव खुद सीबीआई की आरोपियों की लिस्ट में चल रहा है।

आरजेडी सुप्रीमो पर तंज कसने की दौड़ में बीजेपी भी पीछे नहीं रही है। इस मामले में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रंजन पटेल के अनुसार पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा आयोजित विसर्जन यात्रा लालू यादव की राजनीति कि विसर्जन यात्रा साबित होने वाली है। उन्होंने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि इतनी कम उम्र में वह इतनी संपत्तियों के मालिक आखिर कैसे बने हैं। उन्होंने कहा कि 10 सितंबर को आयोजित होने वाली सभा में वह इस बात का खुलासा करें कि इतनी कम उम्र में वह अरबों के मालिक कैसे बने हैं।

Related posts

एयर इंडिया ने नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर चेक-इन काउंटर्स खोले

bharatkhabar

जीएसटी के बाद राहुल ने किया जीडीपी का नामकरण, बताया बीजेपी की ”ग्रॉस डिविजन पॉलिटिक्स”

Breaking News

Aaj Ka Panchang: जान‍िए 02 जून 2022 दिन गुरुवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त का समय

Rahul