बिहार

मिट्टी घोटाले में फंसे लालू प्रसाद यादव को मिली क्लीन चिट

lalu prasad yadav 1 1 मिट्टी घोटाले में फंसे लालू प्रसाद यादव को मिली क्लीन चिट

पटना। बिहार सरकार ने राज्य के सत्तारूढ़ महागठबंधन के प्रमुख घटक राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को मिट्टी घोटाला में क्लीन चिट दे दी है। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने मिट्टी की खरीद से संबंधित दस्तावेजों की जांच की। सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता का कोई सबूत अभी तक नहीं मिला है और सरकार ने पाया कि बिहार में मिट्टी का कोई घोटाला हीं नहीं हुआ है।

lalu मिट्टी घोटाले में फंसे लालू प्रसाद यादव को मिली क्लीन चिट

सूत्रों का ये भी कहना है कि लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी की ओर से लगाये गए आरोपों का सरकार ने संज्ञान लिया जिसके बाद मुख्य सचिव ने आरोपों से जुड़े मामले में राज्य के जंगल विभाग से जानकारी मांगी और जांच के बाद राजद नेता और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी।

गौरतलब है कि संजय गांधी जैविक उद्द्यान से सटे पटना हवाई अड्डा के रनवे में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए बड़ी संख्या में उद्यान के पेड़ों को या तो काट दिया गया था या फिर उनकी छंटाई की गई थी। सूत्रों ने यह भी बताया कि उद्यान में वर्ष 2012 के बाद से कई पेड़ गिर गए जिसकी जगह पर नए पौधे लगाये जा रहे हैं जिसके लिए मिट्टी खरीदी गई थी।

मुख्य सचिव ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 90 लाख की नहीं, केवल नौ लाख रुपये की मिट्टी का उद्द्यान में उपयोग हुआ है जिसमें कोई घोटाला नहीं हुआ है। मुख्य सचिव ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उद्यान में मिट्टी भरने में कुल खर्च 41 लाख खर्च ही हुए हैं। इस बीच मुख्य सचिव की रिपोर्ट आने के बाद राजद विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि सुशील मोदी का झूठ का पर्दाफाश हो गया है। उन्होंने सुशील मोदी से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि भाजपा नेता को जनता से माफी मांगनी चाहिए।

Related posts

14 दिन की न्यायिक में टॉपर्स घोटाले के आरोपी लालकेश्वर और उनकी पत्नी

bharatkhabar

तेज हुआ बंगला विवाद, तेजस्वी को बंगला खाली करना चाहिए- सुशील मोदी

Pradeep sharma

उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर नित्यानंद राय का वार, दूध और चावल किसी जाति विशेष का नहीं

Rani Naqvi