बिहार

नीतीश सरकार ने दिया लोगों को बिजली का झटका

electricity polls नीतीश सरकार ने दिया लोगों को बिजली का झटका

पटना। बिहार बिजली आयोग ने बिहार में बिजली के दरों में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। आयोग ने घाटे में चल रही विभाग को उबारने के लिए बिजली की दरों में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इस फैसले के बाद बिजली के दरों में 55 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में यह फैसला आगामी 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा।

electricity polls नीतीश सरकार ने दिया लोगों को बिजली का झटका

गौरतलब है कि इस बारे में बिहार के उर्जा मंत्री ने यह कहकर लोगो के बीच गहमागहमी बढ़ा दिया था कि जल्द ही बिजली के दरों में वृद्धि हो सकता है। इसके बाद बिजली के दरों में बढ़ाने की बात हो रही थी। इस पर शुक्रवार को बिहार बिजली विनायामक ने अपनी मुहर भी लगा दी। शहरी क्षेत्र में 1-100 यूनिट तक 5.75 रुपये प्रति यूनिट देने होंगे जबकि पहले 3 रुपये प्रति यूनिट था।

वहीं, 101 से 200 यूनिट तक 6.50 रुपये प्रति यूनिट, जबकि पहले 3.63 रुपये प्रति यूनिट था। 200 से 300 यूनिट तक 7.25 रुपये प्रति यूनिट और 300 से अधिक होने पर 8 रुपये प्रति यूनिट देना होगा। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में 1-50 यूनिट तक 5.75 रुपये प्रति यूनिट देना होगा। 51 से 100 यूनिट तक 6 रुपये प्रति यूनिट देना होगा और 100 से अधिक यूनिट होने पर 6.25 रुपये प्रति यूनिट देना होगा।

Related posts

सोलर चरखे से बिहार में 10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार : गिरिराज

Anuradha Singh

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के” एकात्म मानव-दर्शन ” में निहित है जगत का कल्याण : उपमुख्यमंत्री

Atish Deepankar

अतिपिछड़ों को आरक्षण देने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद : कुल्हैया डेवलपमेंट

Anuradha Singh