बिहार

रेल परियोजनाओं के लिए विशेष पैकेज देने का केंद्रीय मंत्री से आग्रह

congress

पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को बिहार के विकास की रफ्तार को बढ़ाने के लिए राज्य में पहले से ही चल रही रेल परियोजनाओं को विशेष पैकेज और पर्याप्त मात्रा में धन उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री से आग्रह किया है। पार्टी के प्रवक्ता हरखु झा का कहना है कि बिहार रेल तथा उद्योग के मामले में काफी पीछे चल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर पूर्व घोषित रेल परियोजनाओं और प्रधानमंत्री की ओर से चुनावी वर्ष में घोषित विशेष पैकेज नहीं उपलब्ध नहीं कराया गया तो बिहार में राष्ट्रीय स्तर पर विकास नहीं हो पाएगा।

congress रेल परियोजनाओं के लिए विशेष पैकेज देने का केंद्रीय मंत्री से आग्रह

वित्त मंत्री को कॉरपोरेट टैक्स को कम करने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि जीएसटी में 18 प्रतिशत से अधिक टैक्स नहीं किया जाना चाहिए वहीं, हाउसिंग सेक्टर में भी छूट देनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने किसानों का ऋण माफ करने की भी मांग की। राज्य में विकास की गाड़ी बढाने के लिए उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने की आवश्यकता है और साथ ही शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेक्टर में सुधार लाना आवश्यक है। भारत सरकार द्वारा कराए गए आर्थिक सर्वे को भ्रामक बताते हुए झा ने कहा कि वास्तव में आने वालों वर्षों में विकास दर 6 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद है। उन्होंने इस बात को माना कि नोटबन्दी के कारण राज्य में विकास की गति पिछले तीन महीनों के दौरान धीमी हो गई है।

Related posts

बिहार में भी पैर पसार रहा कोरोना, सीएम नीतीश ने की हाई लेवल मीटिंग

pratiyush chaubey

बिहार में एक मंच पर नजर आए महागठबंधन के नेता, तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ेंगा महगठबंधन

Samar Khan

काजल राघवानी- खेसारीलाल यादव का प्यार करने का ये स्टाईल हो रहा पॉपुलर

bharatkhabar