featured Breaking News देश बिहार राज्य

सरदार पटेल जयंती पर सीएम नीतीश ने कहा, बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है

nitish kumar 2 सरदार पटेल जयंती पर सीएम नीतीश ने कहा, बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है

मंगलवार को सरदार पटेल की 142वीं जयंती है। इस मौके पर जेडीयू किसान प्रकोष्ठ की तरफ से कार्यक्रम को आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने भी शिरकत की, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने खेती पर बात की है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आगामी 9 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार आ रहे हैं।

nitish kumar 2 सरदार पटेल जयंती पर सीएम नीतीश ने कहा, बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है

सीएम ने बताया कि सरकार राज्य में तीसरे कृषि रोड पैम को लागू करने की तैयारी कर रही है। तथा इसे राष्ट्रपति के हाथों ही इसकी शुरुआत की जाएगी। सीएम के अनुसार बिहार में योग्यता और प्रतिमा की कोई कमी नहीं है। बिहार प्रतिभा से भरा हुआ है। सीएम ने कहा कि देश में कही पर भी किसी भी प्रतियोगिता को देखा जाए तो बिहार का ही छात्र अव्वल आता है। सीएम ने कहा कि जिस वक्त झारखंड बिहार से अलग हुआ था तो उस वक्त वहां के लोगों में खुशी का माहौल था लेकिन यहां के लोग दुखी हैं और तत्काल स्थिति के बारे में सभी लोग परिचित हैं। सीएम ने बताया कि बिहार अब तेज से तरक्की कर रहा है तथा देश भी तेजी से आगे बढ़ रहा है, बिहार में कई काम ऐसे हो रहे हैं जिससे आने वाले वक्त में काफी फायदा पहुंचेगा। सीएम ने कहा कि देश को एक करने वाले सरदार पटेल ही हैं। तथा देश का वर्तमान और समृद्ध स्वरूप देने वाले भी सरदार पटेल हैं। उन्हे देश कभी भी नहीं भुला सकता है।

Related posts

RSS कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में आए राहुल गांधी, ‘हिंसा अस्वीकार्य’

Pradeep sharma

उच्चस्तरीय बैठक में कश्मीर का प्रतिनिधि क्यों नहीं : उमर

bharatkhabar

UP News: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी, पढ़ें डिटेल

Rahul