बिहार

बिहार बोर्ड के टॉपर का चिट फंड घोटाला

77 arun बिहार बोर्ड के टॉपर का चिट फंड घोटाला

 

पटना। बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले गणेश कुमार का अब दुसरी मुसीबत में फसते नजर आ रहे है। झारखंड में 15 लाख रुपए के चिट फंड घोटाले में पाया गया है। पटना के एसएसपी मनु महाराज ने गणेश से पूछताछ करने के बाद बताया कि आर्ट्स विषय के टॉपर गणेश को 15 लाख रुपए के गबन का आरोपी भी पाया गया है। वह झारखंड के गिरिडीह में कोलकाता की चिट फंड कंपनी में काम करता था और जहां से उसने इन पैसों का गबन किया था।

77 arun बिहार बोर्ड के टॉपर का चिट फंड घोटाला

जब उस पर लोगों ने चिट फंड कंपनी के पैसे लौटाने का दबाव बनाया तो वह 2013 में वह भाग कर पटना रहने पहुंच गया। एसएसपी ने कहा की गणेश बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहा था। इसी चक्कर में उसने अपनी उम्र घटाकर 18 साल की कर ली थी। उसके बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए गिरीहीड की पुलिस सेसंपर्ककरेंगे

गणेश ने एसएसपी को यह भी बताया कि वह कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आया था। उन लोगो ने उसे  समस्तीपुर के संजय गांधी हाई स्कूल में दसवीं क्लास में ऐडमिशन लेने में मदद की थी। बाद में उसने राम नंदन सिंह जगदीप नारायण कॉलेज में दाखिला लिया और जहां से उसने 12वीं में ‘टॉप’ किया है।

Related posts

औरंगाबाद में ट्रिपल मर्डर केस, पुलिस ने पांच को पकड़ा

Anuradha Singh

पटना में किसानों ने निकाला ‘राजभवन मार्च’, समझाने पर नहीं माने तो पुलिस ने किया बल का प्रयोग

Aman Sharma

प्रत्येक पंचायत में स्थापित होंगे 5 हॉटस्पॉट,गांव-टोले में मिलेगी इंटरनेट की सुविधा- उपमुख्यमंत्री

Rani Naqvi