यूपी

यूपी में छा सकता है विद्युत का बड़ा संकट

light यूपी में छा सकता है विद्युत का बड़ा संकट

लखनऊ। सूबे की योगी सरकार ने प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए कई प्रयासों के साथ सूबे में बिना बाधा शहरी और ग्रामीण इलाकों में विद्युत की बेहतर सप्लाई के निर्देश जारी कर दिये हैं। लेकिन अब राज्य में मौजूद विद्युत यूनिटों के उत्पादन ठप होने के चलते आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में विद्युत व्यवस्था का ढांचा ढह सकता है।

light यूपी में छा सकता है विद्युत का बड़ा संकट

हांलाकि राज्य की योगी सरकार विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए केन्द्र सरकार से मदद ले रही है। लेकिन आने वाले दिनों में राज्य में होने वाले विद्युत संकट का असर सूबे के ग्रामीण इलाकों में पड़ना तय है। फिलहाल आने वाली मुसीबत से निपटने के लिए और शहरी इलाकों में विद्युत व्यवस्था बहाल रखने के लिए सरकार एनर्जी एक्सचेंज और दूसरे राज्यों से करीब 2000 मेगावाट बिजली खरीदकर हालात संभालने की कोशिश कर रही है।

सूत्रों की माने तो राज्य में ललितपुर​ बिजली घर की 660 मेगावाट, अनपरा की 600 मेगावाट, लैंको की 600 मेगावाट और बारा की 660 मेगावाट की बिजली यूनिटें ठप्प हो गई हैं। अब इनके ठप्प होने से सूबे में बड़ा विद्युत संकट खड़ा होने का खतरा हो गया है। आनन-फानन में इससे निपटने के लिए सूबे में अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है।

Related posts

महान दल-जनवादी पार्टी की रैलियों में उमड़ी भीड़ देख उत्साहित हुई सपा

Aditya Mishra

मेरठ सहित वेस्ट यूपी के 5 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी

bharatkhabar

हमीरपुरः दो सौ रुपए के लिए सब्जी विक्रेता को मारा चाकू, अब आरोपी ही करवा रहा है इलाज

Shailendra Singh