Breaking News featured देश

अप्रैल की पहली तरीख का तोहफा, पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता

petrol अप्रैल की पहली तरीख का तोहफा, पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता

नई दिल्ली। अप्रैल महीने की पहली तारीख आपके लिए बड़े बदलाव के साथ आई है जहां एक और आज नए बजट के बदले नियम लागू होने के साथ-साथ कई चीजों के दामों में कमी आई है, तो वहीं इस तारीख को और भी खास बनाने के लिए तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में इस साल की सबसे बड़ी कटौती की है।

petrol अप्रैल की पहली तरीख का तोहफा, पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता

इस साल की सबसे बड़ी दामों में कटौती:-

तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 3.77 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल के दामों में 2.91 रुपये प्रति लीटर  कम किए है। हालांकि इस कमी में राज्यों की तरफ से लिए जाने वाले कर शामिल नहीं है। दरअसल लगातार कच्चे तेल की कीमतो में गिरावट की वजह से तेल कंपनियों पर दवाब बढ़ता जा रहा था जिसके चलते उन्होंने ये फैसला लिया।

petrol अप्रैल की पहली तरीख का तोहफा, पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता

बाजार में जानकारों के अनुसार इस साल की 15 तारीख के बाद से क्रूड की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय बाजार और इंडियन बास्केट में 7 डॉलर प्रति बैरल तक हो चुकी है। वहीं रुपया भी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ है। ऐसे में समीक्षा के दौरान कंज्यूमर्स को काफी राहत दी जा रही है। इस कटौती के बाद से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 66.29 रुपये प्रति लीटर हो गई है जो कि पहले 71.14 रुपये प्रति लीटर के दाम से बिक रहा था वहीं अगर डीजल की बात करें तो वो अब 55.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

Related posts

बिग बॉसः श्रीसंत के खिलाफ हुए सभी घरवाले, रोमिल के बाद दीपक ठाकुर से छिड़ी जंग

mahesh yadav

Kanjhawala Case: जानिए कौन हैं आईपीएस शालिनी सिंह, जिन्हें अमित शाह ने सौंपी कंझावला कांड की जिम्मेदारी

Rahul

Heavy Rain in Tamil Nadu: तमिलनाडु में भारी बारिश, जलजमाव से सड़कें जलमग्न

Rahul