featured देश राज्य

छेड़खानी के खिलाफ नहीं देखा होगा आपने ऐसा आंदोलन, जाने BHU की पूरी घटना

bhu protest

वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्धालय में छात्र छेड़खानी के खिलाफ सुरक्षा को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। दरअसल बीते सनिवार की रोत को वाइस चांसलर के आवास पर पुलिस और पीएससी ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के दौरान एक छात्रा और तीन छात्र घायल हो गए। घायलों ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। लाठीचार्ज से नाराज होकर छात्रों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही आग जनी भी हुई। इस वक्त बनारस के पूरे कैंपस में तनाव का माहौल है। कैंपस में शांति बनाए रखने के लिए वहां भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। दो दिन पहले हुई एक छात्र के साथ छेड़छाड़ के विरोध में प्रदर्शन की कड़ी वीसी से मिलने के लिए छात्र छात्राओं ने वीसी आवास को घेर लिया।

bhu protest
bhu protest

बता दें कि आंदोलन कर रही छात्राएं लगातार वीसी से मिलने की कोशिश कर रही थी। लेकिन उनकी मुलाकात उनसे नहीं हो पाई। इसी बीच बीते शनिवार की रात को पुलिस और पीएसी ने लाठीचार्ज कर दिया। यूपी के वाराणसी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में फाइन आर्ट्स की छात्राएं छेड़छाड़ के विरोध में पिछले दो दिनों से विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठी थीं। खास बात ये है कि जिस वक्त छात्र धरने पर बैठ थी उसी वक्त पीएम मोदी दो दिन के वाराणसी दौरे पर थे। लेकिन पीएम मोदी ने छात्रों के प्रदर्शन को लेकर कुछ नहीं बोला वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है।

वहीं विश्वविद्यालय के त्रिवेणी छात्रावास में रहने वाली छात्रा बीते गुरुवार की शाम वापस छात्रावास लौट रही थी। उसी दौरान भारत कला भवन के पास कुछ युवकों ने छेड़खानी की। विरोध करने पर लोग अपशब्द बोलते हुए भाग निकले। इस घटना से नाराज छात्राएं नारेबाजी करते हुए विश्व विद्यालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गईं। छात्राओं में छेड़खानी को लेकर इतना आक्रोश है कि बीएफए की छात्रा आकांक्षा सिंह ने अपने बाल मुड़वा लिए। छात्राओं का कहना है कि आए दिन हमारे साथ छेड़खानी की घटनाएं होती रहती है और शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती।

Related posts

कतर में भारतीयों को सतर्क रहने की सलाह :भारतीय दूतावास

Arun Prakash

सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण याचिका पर सुनवाई करने से किया इंकार, कहा- आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं

Rani Naqvi

योगी राज में महिलाएं असुरक्षित,भीख मांगने वाली महिला से चलती कार में किया गया गैंगरेप

rituraj