बिहार

चारा घोटाले के बाद लालू पर मिट्टी के घोटाले का लगा आरोप

bihar 4 चारा घोटाले के बाद लालू पर मिट्टी के घोटाले का लगा आरोप

पटना। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजप्रताप यादव पर एक साथ निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि राजधानी पटना में लालू प्रसाद के परिवार का निर्माणाधीन बड़े शॉपिंग मॉल के दो अंडरग्राउण्ड फ्लोर की मिट्टी बिना टेंडर के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव के अधीनस्थ पटना के जैविक उद्यान को 90 लाख रुपये में बेच दिया गया है।

bihar 4 चारा घोटाले के बाद लालू पर मिट्टी के घोटाले का लगा आरोप

उन्होंने सवाल किया कि क्या कोई मंत्री अपनी जमीन की मिट्टी को अपने विभाग में खरीद सकता है। ​क्या बिना टेंडर के 90 लाख की मिट्टी सरकारी विभाग में खरीदी जा सकती है। इस मामले की उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जांच कराकर वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव को बर्खास्त करने की मांग की। ​

अपने साप्ताहिक जनता दरबार कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह सही नहीं है कि केवल मॉल की मिट्टी ​बेचवाने के लिए अनावश्यक उद्यान के सौन्दर्यीकरण और पगडंडी बनाने के नाम पर 90 लाख रुपये का प्राक्कलन बनाया गया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इसी जमीन पर राजद के सुरसंड से विधायक सैयद अबु दौजाना की कंपनी मेरिडियन कंस्ट्रक्शन लिमिटेड शॉपिंग मॉल का निर्माण करवा रही है। यह काम रूपसपुर के वीरेंद्र यादव की कंपनी एमएस इंटरप्राइजेज से करवाया गया। उन्होंने कहा कि यह उद्यान पर्यावरण एवं वन विभाग के अंतर्गत आता है और इस विभाग के मंत्री लालू प्रयाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव हैं।

मोदी ने बताया कि नीतीश सरकार के मौजूदा मंत्री ललन सिंह ने 2008 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद पर आरोप लगाया था कि रेलवे के रांची और पुरी के दो होटल सुजाता के हर्ष कोचन को गलत तरीके से बेच दिया गया है। इन दो होटलों के बदले हर्ष कोचर ने पटना में दो एकड़ जमीन डीलाईट मार्केटिंग कंपनी पाईवेट लिमिटेड एक दिन में 10 निबंधन के द्वारा निर्माणाधीन मॉल की जमीन टांसफर कर दी गयी।

 

Related posts

नरेंद्र मोदी बोले, ममता के गुर्गे बंगाल को बना रहे नर्क- दीदी दे रहीं मुझे जेल भेजने की धमकी

bharatkhabar

बिहार: विशेष राज्य की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी का एक दिवसीय धरना

mahesh yadav

दुष्कर्म का आरोपी विधायक जेल से रिहा, पीड़िता परेशान

Rahul srivastava