खेल

ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची वीनस

venus ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची वीनस

नई दिल्ली। अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने रूस की अनास्तासिया को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। इसके साथ ही वह 23 साल में किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम चार में पहुंचने वाली सबसे ज्यादा उम्र की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। 36 साल की वीनस ने 6-4, 7-6 से मैच जीतकर सेमीफाइनल में बढ़त दर्ज कर ली है। बता दें कि अब उनका मुकाबला अमेरिका की कोको वेंडेवेगे या फ्रेंच ओपन चैम्पियन गारबाइन मुबुरूजा से होगा।

venus ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची वीनस

बता दें कि अब उनका मुकाबला अमेरिका की कोको वेंडेवेगे या फ्रेंच ओपन चैम्पियन गारबाइन मुबुरूजा से होगा। इससे पहले 1994 में मार्तिना नवरातिलोवा 37 बरस की उम्र में विम्बलडन सेमीफाइनल में पहुंची थी। वीनस पिछले साल विम्बलडन सेमीफाइनल में पहुंची लेकिन ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 2003 के बाद यहां तक पहुंची है। बता दें कि वीनस को ओलंपिक सिंगल्स में एक बार और डबल्स में तीन बार गोल्ड मेडल मिल चुका है।

Related posts

आज होगा ‘महामुकाबला’, किसके सिर सजेगा ‘IPL 2020’ का ताज?

Hemant Jaiman

विराट अकेले नहीं हैं, इसके पहले भी ये भारतीय कप्तान हार चुके हैं ICC चैंपियनशिप

Aditya Mishra

Good News: मेरठ की बिटिया ताशकंद ओलंपिक खेलों में लहराएगी परचम

Aditya Mishra