उत्तराखंड

10 साल में बढ़ गए 13 लाख मतदाता

election commissio of india 10 साल में बढ़ गए 13 लाख मतदाता

देहरादून। उत्तराखण्ड में पिछले दस वर्षो में प्रदेश भर में 13 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वर्ष 2007 के आकड़ों से तुलना करें तो 10 वर्ष में कुल  327899(13 लाख 27 हजार 899) अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है।

election 1 10 साल में बढ़ गए 13 लाख मतदाता

साल 2007 एवं 2012 के आंकड़ों में कर्णप्रयाग विधानसभा के आंकड़ें भी सम्मिलित हैं। वर्ष 2007 में मतदाता सूची में कुल मतदाता 5985302(70 विधानसभा क्षेत्र), वर्ष 2012 में 6277956(70 विधानसभा क्षेत्र) मतदाता तथा वर्ष 2017 में 7420710(69 विधानसभा क्षेत्र) मतदाता दर्ज हुए।

जबकि इस बार मतदाताओं की संख्या में 650954 की वृद्धि हुई है।  वर्ष 2017 में कुल 69.34 प्रतिशत महिलाओं और 62.28 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

Related posts

महाशिवरात्रि पर शहर के शिवालयों में भक्तों का उमड़ा सैलाब, श्रद्धालुओं ने किया भोले का जलाभिषेक

Rani Naqvi

सीएम रावत ने साउथ एशिया FM लिमिटेड के कार्यालय से रेड FM 93.5 रेडियो चैनल का शुभारम्भ किया।

Rani Naqvi

देहरादून में बदला मौसम का मिजाज,बारिश शुरू, डीएम ने सावधानी बरतने की दी सलाल

lucknow bureua