बिज़नेस

शेयर बाजार : सेंसेक्स में आई 171 अंक की बढ़त

indian stock market शेयर बाजार : सेंसेक्स में आई 171 अंक की बढ़त

देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 171.15 अंकों की तेजी के साथ 25,822.99 पर और निफ्टी 33.95 अंकों की तेजी के साथ 7,845.95 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 125.31 अंकों की गिरावट के साथ 25,526.53 पर खुला और 171.15 अंको या 0.67 फीसदी तेजी के साथ 25,822.99 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,934.02 के ऊपरी और 25,386.48 के निचले स्तर को छुआ।

The stock market declines in early trading शेयर बाजार : सेंसेक्स में आई 171 अंक की बढ़त

सेंसेक्स से 30 शेयरों में से 19 में तेजी रही। ल्युपिन (2.83 फीसदी), वेदांता (2.71 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.17 फीसदी), एमएंडएम (2.10 फीसदी) और आईटीसी (1.28 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शहरों में प्रमुख रहे टाटा मोटर्स (1.73 फीसदी), भारती एयरटेल (1.49 फीसदी), भेल (1.24 फीसदी), गेल (0.86 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.79 फीसदी)।

 

Related posts

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बढ़त

shipra saxena

Share Market Today: शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त. सेंसेक्स 216 उछला, निफ्टी 19500 के करीब

Rahul

ये कंपनी दे रही ग्राहकों को तोहफा, फ्री कर सकते हैं रिचार्ज

Rani Naqvi