दुनिया

सोमालिया में बारूदी सुरंग विस्फोट में 20 लोगों की मौत

inter 2 सोमालिया में बारूदी सुरंग विस्फोट में 20 लोगों की मौत

सोमालिया। सोमालिया में लोअर शाबेल क्षेत्र में बारूदी सुंरग विस्फोट में एक यात्री मिनीबस में सवार 20 लोगों की मौत हो गई। सुरक्षा मामलों के लोअर शाबेल क्षेत्र के उपगवर्नर अली नुरे मोहम्मद ने गुरुवार को संवाददाताओं कि अल-शबाब के आतंकवादियों ने सोमालिया में अफ्रीकी संघ मिशन (एएमआईएमओएम) के वाहनों को उड़ाने के लिए जमीन पर बारूदी सुरंगें बिछाई थीं।

inter 2 सोमालिया में बारूदी सुरंग विस्फोट में 20 लोगों की मौत
फाइल फोटो

मोहम्मद ने कहा, “यह घातक घटना गोलवेन कस्बे में हुई। इस मिनीबस में 20 लोग सवार थे जिसमें ज्यादातर औरतें थीं। यह बस बरावे से मरका जा रही थी। “उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने एयू गाडियों को ध्वस्त करने के लिए बारूदी सुरंगें बिछाई थीं। हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस घटना की पूरी जांच चल रही है।

Related posts

पाकिस्तान विमान हादसे में इकलौता भारतीय कैसे बचा, जानिए कौन है ये खुशकिस्मत भारतीय?

Mamta Gautam

2018 में आ सकते हैं 20 से ज्यादा शक्तिशाली भूकंप, तीव्रता 9.0 रहने का अनुमान: रिपोर्ट

Breaking News

भारत और कई अन्य देशों को नुकसान पहुंचाने के लिए चीन ले रहा लगातार फैसले

Rani Naqvi