दुनिया

बांग्लादेश में नौका पलटने से 4 मरे

boat 1 बांग्लादेश में नौका पलटने से 4 मरे

नई दिल्ली। बांग्लादेश के बगेरहाट जिले में पंगुची नदी में नौका के पलटने से चार लोगों की मौत हो गई। इसके साथ साथ कई लोग अभी भी लापता है।जिले के पुलिस प्रमुख पंकज चंद्रा रॉय ने सिन्हुआ को मिली जानकारी के अनुसार नौका में लगभग 70 लोग सवार थे और यह मंगलवार को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10.30 बजे पलट गई।

boat 1 बांग्लादेश में नौका पलटने से 4 मरे

उन्होंने कहा, “तीन महिलाओं और एक बच्चे का शव बरामद किया गया है। रॉय ने बताया कि फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस और बांग्लादेश नौसेना के गोताखोर बचाव एवं तलाशी अभियान में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, कम से कम 14 लोग लापता हैं। पुलिस और बचावकर्मियों का कहना है कि नौका पलटने के बाद लगभग 50 लोग तैरकर किलारे तक पहुंच गए और उनकी जान बच गई।

बांग्लादेश फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस के उपसहायक निदेशक मसूद सरदेर ने कहा कि नदी के तेज प्रवाह के बीच बचावकर्मी बचाव कार्यों में लगे हुए हैं।

Related posts

नियमों के उल्लंघन मामले में सऊदी अरब से निकाले गए 39 हजार पाकिस्तानी

Rahul srivastava

यूएनजीए में भारत के प्रमुख मुद्दे- बहुपक्षीय संबंध, जलवायु, शांति, सुरक्षा

mahesh yadav

ऊषा पति से उपराष्ट्रपति बने वेंकैया नायडू

Pradeep sharma