दुनिया

इराक में आत्मघाती हमले में 13 लोगों की मौत

IRAQ इराक में आत्मघाती हमले में 13 लोगों की मौत

बगदाद। इराक के बगदाद के पास पुलिस चौकी को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में करीब 13 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। गुप्त सूत्रों ेस मिली जानकारी के अनुसार मरने वाले लोगों में तीन पुलिसकर्मी हैं, जबकि बाकी आम नागरिक हैं। इसके अलावा कुछ पुलिसवाले घायल भी हुए हैं।

IRAQ इराक में आत्मघाती हमले में 13 लोगों की मौत

एक निजी समाचार पत्र के अनुसार, यह हमला बुधवार रात को हुआ। एक आत्मघाती हमलावर विस्फोटकों से लदे टैंकर को पुलिस चौकी में ले जा घुसा। इस भयंकर विस्फोट की वजह से 15 वाहनों में आग लग गई। घटना में हुए घायलों को अस्पताल ले जाकर उनका उपयुक्त उपचार किया जा रहा है।

बता दें कि अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन माना जाता है कि इराकी क्षेत्रों में अपनी पकड़ कमजोर पड़ने पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) इस तरह के कई हमलों को अंजाम दे चुका है और हो सकता है कि इसके पीछे भी उसी का हाथ हो।

Related posts

जल्द की जाएगी पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ के नाम की घोषणा

Rahul srivastava

संयुक्त राष्ट्र कर रहा UNHRC के नए सदस्य निर्वाचित

Samar Khan

चीन के दबाव पर टला नेपाल का भविष्य पर फैसला, स्‍थायी समिति की बैठक 8 जुलाई तक टली

Rani Naqvi