मनोरंजन

सेंसर बोर्ड ने दी ‘जॉली एलएलबी 2’ को क्लीन चिट, बिना कट के हुई पास

ent 30 सेंसर बोर्ड ने दी 'जॉली एलएलबी 2' को क्लीन चिट, बिना कट के हुई पास

मुंबई। स्टार फॉक्स बैनर के तले बनी फिल्म जॉली एलएलबी 2 को सेंसर ने बिना किसी कट के पास कर दिया है। सुभाष कपूर द्वारा अपनी फिल्म जॉली एलएलबी की सीक्वल के तौर पर बनाई गई इस फिल्म में अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी लीड रोल प्ले करते दिखेंगे। सौरभ शुक्ला और अनु कपूर सहायक भूमिकाओं में हैं। सौरभ शुक्ला ने पहली फिल्म की तरह इस बार भी जज का रोल किया है,

ent 30 सेंसर बोर्ड ने दी 'जॉली एलएलबी 2' को क्लीन चिट, बिना कट के हुई पास

जबकि अनु कपूर का किरदार पहली फिल्म में बोमन ईरानी जैसा है, जो अक्षय कुमार के वकील किरदार के साथ अदालत में केस लड़ते हैं। अक्षय कुमार ने पहली बार किसी फिल्म में वकील का रोल किया है। पहली बार उनकी जोड़ी हुमा कुरैशी के साथ बनी है। 10 फरवरी को ये फिल्म रिलीज होने जा रही है। गौर करने वाली बात है फिल्म की मुश्किलें इसके अलावा अभी और बाकी हैं अक्षय कुमार के ऊपर जूता बनाने वाली कंपनी बाटा के शिकायत दर्ज कराने की खबरे भी सामने आ रही हैं।

Related posts

जानिए : निक जोनस ने साली परिणीति को जूता चुराई की रस्म में क्या तोहफा दिया

Rani Naqvi

कठुआ और उन्नाव गैंगरेप मामलों पर बोले सलमान, ‘ऐसे मामलों के खिलाफ खड़े होने की जरूरत’

rituraj

‘दुर्गामती’ फिल्म नहीं जीत पाई दर्शकों का दिल, फिल्म में नहीं दिखा मजबूत हाॅरर और थ्रिलर

Aman Sharma