featured यूपी

“भारत खबर” का दिखा असर, SSP ने इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड, मामले की जांच शुरू

Bharat khabar, bearing, showing, news, SSP,suspended, inspector, started, an investigation,

मेरठ। “भारत खबर” की पर एक ही बार में मौहर लगी है। उत्तर प्रदेश में यूपी 100 भले ही लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार ने चला रखी है। लेकिन यूपी 100 के प्रभारी ही जब सड़क पर सरेआम अय्याशी करें तो फिर सजा तो बनती है। ऐसा ही एक ताजा मामला जनपद मेरठ में सामने आया है। जहां भारत खबर की खबर का सबसे बड़ा असर मेरठ पुलिस पर दिखाई दिया है। देर रात सड़क पर अय्याशी करने वाले यूपी 100 प्रभारी इंस्पेक्टर AK सिंह को SSP मंजिल सैनी ने तत्काल सस्पेंड कर दिया, साथ ही दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच टीम गठित करके जांच शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि यूपी 100 के प्रभारी AK सिंह मेरठ में ही एक युवती के साथ शराब के नशे में रंगरेलियां मनाते कॉलोनी निवासीयों द्वारा पकड़े गए थे। जिसके बाद इलाके के लोगों ने जमकर हंगामा किया और आरोपी लड़की को पुलिस को सौंप दिया।

Bharat khabar, bearing, showing, news, SSP,suspended, inspector, started, an investigation,
SSP has suspended the inspector

हालांकि सब इंस्पेक्टर मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद वह सीधा थाने पहुंचा और हंगामा करना शुरु कर दिया था। आपको बता दें कि मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है, जहां मिशन कंपाउंड इलाके में दरोगा AK सिंह देर रात एक डॉली नाम की युवती के साथ अपनी निजी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठाकर शराब पिला रहे थे, साथ ही अश्लील हरकतें भी कर रहे थे। इलाके के लोगों ने जब पुलिस का ही यह कारनामा देखा, तो उन्होंने हंगामा करना शुरु कर दिया और फिर पुलिस की डायल 100 को भी बुला लिया गया। पुलिस ने अय्याश पुलिस अधिकारी की तरफदारी करते हुए, उन्हें मेडिकल ग्राउंड पर बताकर थाने से ही छोड़ दिया। लेकिन जब “भारत खबर” पर यह खबर प्रमुखता से चली तो फिर SSP मेरठ मंजिल सैनी ने इस पूरे मामले को संज्ञान से लेते हुए सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की और अय्याश इंस्पेक्टर को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही मंजिल सैनी ने आरोपी के खिलाफ एक जांच टीम भी गठित करके दरोगा के खिलाफ जाच शुरु कर दी है। ​

Related posts

UP News: लखनऊ में फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

Rahul

कैकई ने भगवान राम के लिए 14 साल का ही वनवास क्यों मांगा..

Mamta Gautam

गाेंडा के गालीबाज मंत्री पंडित सिंह, देते हैं सरेआम धमकियां

Rahul srivastava