लाइफस्टाइल दुनिया

अजीबोगरीब मामला: डॉक्टर कर रहे थे ऑपरेशन, मरीज बजा रहा था गिटार

bengaluru, man, play, guitar, doctor, operation, brain

नई दिल्ली। कहते हैं किसी को जब कोई गंभीर बीमारी हो जाती है तो मरीज सिर्फ अपनी बीमारी के ही बारे में सोचता रहता है। उसे किसी और चीज का होश ही नहीं रहता और न ही किसी चीज में उसकी दिलचस्पी रहती है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनको कोई भी परेशानी आ जाए या किसी भी बड़ी बीमारी के शिकार हो जाए वो अपने शौक और अपने हुनर को कम नहीं होने देते। ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला बेंगलुरू में सामने आया है। यहां ऑप्रेशन के दौरान डॉक्टर एक शख्स की ब्रेन की सर्जरी कर रहे थे और वह युवक गिटार बजाने में मस्त था। चौकिए मत दरअसल जब डॉक्टर ब्रेन के प्रॉब्लम वाले हिस्से को जला रहे थे तो युवक ब्रेन के प्रॉब्लम वाले हिस्से का पता लगाने में मदद करने के लिए गिटार बजा रहा था।

bengaluru, man, play, guitar, doctor, operation, brain
bengaluru man operation

बता दें कि 32 वर्षीय युवक पेशे से संगीतकार है। वह डैस्टनिया नाम के एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से जूझ रहा था, जो एक न्यूरोलॉजिकल मूवमेंट डिसऑर्डर सिंड्रोम है। डैस्टनिया लंबे समय तक ज्यादा तेजी से मांसपेशियों के असामान्य तरीके से मोड़ने के कारण होती है। युवक की बाएं हाथ की तीन अंगुलियां जकड़ गई थीं। इसलिए उसकी सर्जरी करनी पड़ी। लेकिन अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है। उसका कहना है, मैं फिर से गिटार बजाने के लिए तैयार हूं।

Related posts

अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोविड-19 नेशनल हेल्थ इमरजेंसी को आधिकारिक रूप से किया समाप्त

Rahul

सुमित्रा महाजन रूस की संसद को करेंगी संबोधित

Pradeep sharma

‘पाकिस्तान एमक्यूएम पर कार्रवाई में कानून का सम्मान करे’

bharatkhabar