देश

बंगाल उप चुनाव नतीजे नोटबंदी के खिलाफ ‘जन विद्रोह’ : ममता

mamata banerjee बंगाल उप चुनाव नतीजे नोटबंदी के खिलाफ 'जन विद्रोह' : ममता

कोलकाता| पश्चिम बंगाल के उप चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत को नोटबंदी के खिलाफ जन विद्रोह बताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को सभी राजनीतिक दलों से नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शनों की लहर पैदा करने का अनुरोध किया। ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, “लोगों ने विद्रोह कर दिया है। यह प्रतीकात्मक है। यह नोटबंदी के खिलाफ एक मत है। लोगों ने मतों के जरिए नाराजगी जाहिर की है।

mamata-banerjee

तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को तमलुक लोकसभा सीट और मोंटेश्वर विधानसभा सीट भारी मतों के अंतर से जीत ली और कूचबिहार लोकसभा सीट पर एक बड़ी बढ़त बना ली है।ममता ने कहा कि उनकी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की, क्योंकि लोगों ने जनहित में काम करने वालों को वोट दिया है।

दिल्ली के लिए रवाना होते समय हवाई अड्डे पर ममता ने कहा, “यह आम लोगों की बड़ी जीत है। परिणाम के लिए मैं उनको बधाई देती हूं।मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं चाहती हूं कि सभी राजनीतिक पार्टियां 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के खिलाफ विरोध की एक लहर पैदा करें।

Related posts

दिल का दौरा पड़ने से पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का 90 साल की उम्र में हुआ निधन,देश में शोक का माहौल

rituraj

महाराष्ट्र में ट्रेन में कटने से युवक की मौत, कटे हुए धड़ ने बताया नाम-पता

Rani Naqvi

शिवपाल के अलग पार्टी बनाने के बाद अखिलेश यादव ने दिया यह बयान

mahesh yadav