राजस्थान

बीपीएल परिवार के मेधावी छात्रों को मिलेगी विशेष छात्रवृत्ति

rajasthan 3 बीपीएल परिवार के मेधावी छात्रों को मिलेगी विशेष छात्रवृत्ति

जयपुर। राजस्थान के राजकीय स्कूलों में कक्षा 10 और 12 के बीपीएल परिवार के बच्चे जो जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करते हैं उन्हें हर साल 10 हजार रूपए की विशेष स्कालरशिप दी जाएगी। शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। लर्निंग सोसायटी के माध्यम से विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के आधार पर यह छात्रवृत्ति स्नातक स्तर तक शिक्षा प्राप्त करने तक जारी रहेगी।

rajasthan 3 बीपीएल परिवार के मेधावी छात्रों को मिलेगी विशेष छात्रवृत्ति
शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया की सीएम श्रीमती वसुन्धरा राजे राज्य के गरीब एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों की शैक्षिक प्रतिभा प्रोत्साहन के तहत निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा पात्र बीपीएल बच्चों की तैयार सूची के आधार पर यह छात्रवृति प्रदान की जाएगी। प्रदेश में ऐसे छात्र जिन्होंने 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं और कक्षा 12 के बाद भी अपनी पढ़ाई आगे जारी रखी है उन्हें ये आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रो देवनानी ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र ही पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों को किसी और स्तर पर स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है, वे इसके लिए पात्र नहीं होंगे।
उन्होंने बताया कि विशेष छात्रवृति के तहत जिलेवार कक्षा 10 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले एक-एक छात्र को प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसी प्रकार जिलेवार कक्षा 12 में हिन्दी, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के तहत सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले एक-एक छात्र को भी यह छात्रवृत्ति उनकी अंक पात्रता के आधार पर प्रदान की जाएगी। इसके अलावा संस्कृत शिक्षा में वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में जिले में सर्वोच्च रहने वाले छात्र भी इस छात्रवृति के लिए पात्र होंगे।

Related posts

जयपुर के एक घर में लगी आग, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

Breaking News

जन्मदिन विशेषः कल्याण सिंह को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दीं बधाई

mahesh yadav

BJP से छीने तीन राज्यों में CM पद की शपथ आज,कांग्रेस दिखाएगी अपनी ताकत

mahesh yadav