खेल

टेस्ट सीरीज के पहले वार्नर ने अश्विन और विराट की जमकर की तारीफ

david warner 1 टेस्ट सीरीज के पहले वार्नर ने अश्विन और विराट की जमकर की तारीफ

मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा कि वह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर रणनीति तैयार कर चुके हैं। उनका कहना है कि उनकी गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजी करूंगा हालांकि वो भी मेरे खिलाफ तैयारी कर रहे होंगे। हम दोनों परिस्थितियों के हिसाब से प्रदर्शन करेंगे।

david warner 1 टेस्ट सीरीज के पहले वार्नर ने अश्विन और विराट की जमकर की तारीफ

इसके साथ ही वार्नर ने कहा कि मैं अश्विन जैसे खिलाड़ी की बहुत इज्जत करता हूं वह एक बल्लेबाज की तरह सोचते हैं और मैं उनके सामने अनुशासित होना पसंद करता हूं। वार्नर ने अश्विन के अलावा भारतीय टीम की रन मशीन और कप्तान विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की। वार्नर ने कहा कि विराट कोहली इस दशक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वह एक शानदार खिलाड़ी के साथ एक महान क्रिकेटर भी हैं और भारतीय टीम को वह अपने खेल के दम पर आगे ले जा रहे हैं।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट बेंगलुरु, तीसरा रांची और चौथा मैच धर्मशाला में खेला जाना है।

Related posts

INDvsWI: टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, बाहर हुआ यह खतरनाक तेज गेंदबाज

mahesh yadav

मलेशिया मास्टर्स खिताब पर टिकी साइना नेहवाल की नजरें

Anuradha Singh

किंग्स इलेवन पंजाब की तूफानी पारी के आगे चेन्नई सुपरकिंग्स हुई असहाय

bharatkhabar