बिज़नेस

बजट से पहले शेयर बाजार में सेंसेक्स ने पाई बढ़त

indian stock market बजट से पहले शेयर बाजार में सेंसेक्स ने पाई बढ़त

मुंबई। पिछले सप्ताह शेयर बाजार में बजट से पहले जोरदार तेजी दर्ज की गई। वित्त मंत्री अरुण जेटली एक फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2017-18 का बजट पेश करने वाले हैं। इससे पहले घरेलू बाजारों के साथ ही वैश्विक बाजार में भी तेजी देखी गई।

indian stock market बजट से पहले शेयर बाजार में सेंसेक्स ने पाई बढ़त

शुक्रवार को सेंसेक्स साप्ताहिक आधार पर 847.96 अंकों या 3.13 फीसदी की तेजी के साथ 27,882.46 पर और निफ्टी 291.90 अंकों या 3.49 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,641.25 पर बंद हुआ। इस दौरान बीएसई का मिडकैप सूचकांक में 3.02 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में 2.75 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

सोमवार को शेयर बाजार की सकारात्मक शुरुआत हुई और सेंसेक्स 82.84 अंकों या 0.31 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 27,117.34 अंकों पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स में 258.24 अंकों या 0.95 फीसदी की तेजी आई और यह 27,375.58 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स में 332.56 अंकों या 1.21 फीसदी की मजबूती आई तथा यह 27,708.14 अंकों पर बंद हुआ। गुरुवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शेयर बाजार बंद रहे। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 174.32 अंकों या 0.63 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 27,882.46 पर बंद हुआ।

 

Related posts

शेयर बाजार के शुरुआती दौर धीमी गति से खुला

Anuradha Singh

भारी भरकम घाटे से मुनाफे में आया SBI, एनपीए करीब 1 प्रतिशत घटा

bharatkhabar

भारत खबर ब्रेकिंग: कोरोना से जान गंवाने वाले व्यापारियों के परिवारों को बड़ी राहत दे सकती है योगी सरकार

Pradeep Tiwari