हेल्थ

बीयर बन सकता है एक पेनकिलर!

beer tenshan बीयर बन सकता है एक पेनकिलर!

नई दिल्ली। बीयर एक ऐसा एल्कोहलिक ड्रिंक है जो पूरे विश्व में बड़े पैमाने पर पीया जाता है। माना कि बेशक बीयर के कई सारे एल्कोहलिक नेगेटिव इफेक्ट्स है लेकिन कई सारे हेल्थ इफेक्ट्स भी है। लेकिन हालही में एक रिसर्च में पता चला है कि ये एक बेहतर पेनकिलर है। रिचर्स में ये बात भी निकल कर सामने आई है कि बीयर पीना एक पैरासिटामोल खाने के बराबर है।

beer tenshan बीयर बन सकता है एक पेनकिलर!

अगर ऐसा कहा जाए कि बीयर एक पेनकिलर को रिप्लेस कर सकता है तो ये गलत नहीं यूके की ग्रीनविच यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 400 प्रतिभागियों के साथ 18 स्टडीज को इस रिसर्च में शामिल किया। स्टडी के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन लोगों को बीयर का सेवन करने के बाद दर्द होना बंद हो जाता है, इसका मतलब ये है कि बीयर उनके शरीर में एंजाइटी को कम कर देता है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

इस रिसर्च के बारे में शोधकर्ताओं का कहना है कि उनके पास इस बात के पक्के सबूत है कि एल्कोहलिक बीयर पेनकिलर की तरह ही इफेक्टिव है। पैरासिटामोल का कंपेयर जब जेनरिक मेडिसिन कोडियन से किया गया तो देखा गया कि इस ड्रग का इफेक्ट पैरासिटामोल से कहीं अधिक था।

Related posts

जानिए स्मार्ट बच्चा पाने के लिए क्या करना चाहिए

bharatkhabar

केला के ऐसे फायदे जिन्हें जान चौक जायेगें आप….

Srishti vishwakarma

माइग्रेन से हैं परेशान तो यहां पढ़ें घरेलू उपाय, पल भर में ठीक होगा आपके सिर का दर्द

Trinath Mishra