दुनिया

प्रभावशाली रहा जी-20 सम्मेलन : अर्जेटीना राष्ट्रपति

president of argentina प्रभावशाली रहा जी-20 सम्मेलन : अर्जेटीना राष्ट्रपति

ब्यूनस आयर्स। अर्जेटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री ने चीन के हांग्झू शहर में आयोजित जी-20 सम्मेलन को काफी प्रभावशाली करार दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मैक्री ने एक स्थानीय रेडियो चैनल को दिए अपने बयान में कहा कि यह उनका पहला सम्मेलन है और उनका काफी अच्छा स्वागत हुआ। उन्हें इस दौरान काफी सहज महसूस हुआ।

president of argentina

मैक्री ने कहा, “संगठन काफी प्रभावशाली है। उन्होंने काफी बड़ा काम किया है। जी-20 ने अर्जेटीना के लिए काफी सही शुरुआत उपलब्ध कराई है।”अर्जेटीना के राष्ट्रपति ने कहा कि 2018 में देश को जी-20 सम्मेलन के आयोजन का सम्मान प्राप्त होगा। मैक्री के अनुसार, चीन, जर्मनी और अर्जेटीना ने जी-20 के वर्तमान और भविष्य के एजेंडों के विषय हेतु चर्चा के लिए एक बैठक भी आयोजित की। जी-20 सम्मेलन का आयोजन इस साल चीन के हांग्झू शहर में चार से पांच सितम्बर तक हुआ।

 

Related posts

अपनी ही बेटी को बीवी बनाकर पैदा किया बेटा, फिर दोंनों की हत्या के बाद की भी ले ली जान

rituraj

इजरायल के नए प्रधानमंत्री बने नफ्ताली बेनेट, पीएम मोदी ने दी बधाई

pratiyush chaubey

एयर कार्गो कॉरिडोर के जरिए भारत और अफगानिस्तान के बीच हुई व्यापारिक रिश्तों की शुरूआत

Arun Prakash