Breaking News featured देश पर्यटन

बीफ खाने वाले पर्यटक अपने देश में खाकर भारत घूमने आयें: पर्यटन मंत्री अल्फोंस

Tourism minister alfons बीफ खाने वाले पर्यटक अपने देश में खाकर भारत घूमने आयें: पर्यटन मंत्री अल्फोंस

नई दिल्ली। मोदी सरकार में बीफ को लेकर उठा बवाल खत्म होने वाला नहीं लगता है। साल 2014 में सत्ता में एनडीए की वापसी के बाद से गौ हत्या और बीफ को लेकर बवाल मचा है। आये दिन सरकार की ओर इस इस बारे में कोई टिप्पणी या फिर विपक्ष की ओर से कोई बखेड़ा खड़ा कर दिया जाता है। अब ताजा मामला नए नवेले केन्द्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंस का है। अल्फोंस ने भुवनेश्वर में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के 33वें सम्मेलन में हिस्सा लेने के दौरान विदेशी पर्यटकों को सलाह देते हुए कहा कि अपने देश से बीफ खाकर भारत आयें।

Tourism minister alfons बीफ खाने वाले पर्यटक अपने देश में खाकर भारत घूमने आयें: पर्यटन मंत्री अल्फोंस

चूंकि इस समिट में एक सवाल उनसे पूछा गया था, ये सवाल था कि देश में कई राज्यों में गौ मांस पर प्रतिबंध लग गया है। जिसके बाद वहां के होटलों में ये नहीं मिल रहा है, ऐसे में इसका असर पर्यटन उद्योग पर भी पड़ेगा तो अल्फोंस ने जवाब में कहा कि जिन विदेशी पर्यटकों को यहां घूमने आना है उनके देश में प्रतिबंध नहीं है तो वहां खाकर आयें । हाल में ही पर्यटन मंत्री बनते ही उन्होने कहा था कि केरल के लोग बीफ खा सकते हैं। यहां पर इसको लेकर कोई प्रतिबंध नहीं लगेगा। इसके पहले गोवा के मुख्यमंत्री ने सदन में बीफ को लेकर एक ऐसा ही बयान दिया था जिसके बाद भाजपा को सफाई देनी पड़ी थी। चूंकि बीफ के प्रतिबंध का मामला भाजपा ने ही उठाया था।

जब इस बारे में पत्रकारों ने अल्फोंस से सवाल पूछे तो उन्होने कहा कि मैं देश का खाद्यमंत्री नहीं हूं और ये बिना सिर-पैर की बात है। मेरा का देश में पर्यटन को रचनात्मक ढंग से बढ़ाना है। जिसके लिए हम लोगों से उनके सुझाव मांग रहे हैं, लोग अपने आइडिया और सुझाव साझा करें जिससे मंत्रालय उनकी सुविधा के अनुसार अपना काम करना शुरू करें।

Related posts

दलित आदिवासी के घर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने किया लंच

piyush shukla

निक के साथ सगाई पर पहली बार बोली प्रियंका चोपड़ा, ‘पब्लिक के लिए नहीं मेरी लाइफ’

mohini kushwaha

विराट कोहली को दूसरे टी-20 में मिली हार

Trinath Mishra