लाइफस्टाइल

बसंत पंचमी पर खुद को ऐसे दे ट्रडीशनल लुक

yellow saree बसंत पंचमी पर खुद को ऐसे दे ट्रडीशनल लुक

नई दिल्ली। विद्या की देवी सरस्वती होती है। ऐसा कहा जाता है बसंत पंचमी के दिन पीला वस्त्र पहनना शुभता का प्रतीक होता है क्योंकि यही वो दिन है जब से बसंत ऋतु की शुरूआत होती है। कहा जाता है कि इस दिन अगर आप कोई भी शुभ काम करना चाहता है तो बेहिचक किसी भी मुहूर्त के कर सकते है। इसके साथ ही लोग पीले रंग के कपड़े पहनते है और मां की पीले रंग के फूल चढ़ाकर पूजा अर्चना करते है।

yellow saree बसंत पंचमी पर खुद को ऐसे दे ट्रडीशनल लुक

कहा जाता है मां सरस्वती को पीला रंग और सफेग रंग काफी लुभाता है इसलिए इस दिन ज्यादातर महिलाएं पीले रंग को धारण करती है फिर चाहे पीली साड़ी हो या फिर पीले रंग का सलवार-कमीज। वैसे तो बाजार में आपको पीले रंग की अलग-अलग वैराइटियां मिल जाएंगी जिसे आप अपनी इच्छानुसार पसंद करके पहन सकती है।

अगर आप पीले रंग की साड़ी पहनती है तो उसे कलरफुल डिजाइनर ज्वेलरी के साथ टीम अप करें जो ना केवल आपको एक ट्रडीशनल लुक देगी बल्कि आप उसे किसी भी फंगशन में अलग ढंग से वियर भी कर सकती है। इसी तरह पीले रंग की सलवार कमीज हो या फिर कुर्ती उसे आप कंट्रास्ट के साथ पहने तो वो आप की सुंदरता में चार चांद लगा देगी।

Related posts

प्यार में उम्र तो नहीं डाल रही दरार, सोच समझ कर लें फैसला

Vijay Shrer

लॉकडाउन में बढ़ते डिप्रेशन से ऐसे पाएं छुटकारा, वरना मानसिक तनाव मुसीबत में डाल देगा..

Mamta Gautam

चाय के इतने फायदे पढ़कर आप भी हो जाएंगे हैरान, एक क्लिक में पढ़ें पूरी जानकारी

Rahul