featured देश

सावधान!….खतरे में है आपका डेबिट और क्रेडिट कार्ड

micro atm machine सावधान!....खतरे में है आपका डेबिट और क्रेडिट कार्ड

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से ज्यादातर लोग अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहें है। लेकिन अब अगर आपने पेंमेट के लिए इसका इस्तेमाल किया तो शायद आपका एटीएम हैक हो जाएगा। यह चेतावनी देश की सबसे बड़ी साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी-इन ने दी है।

micro-atm-machine

इंटेल सिक्युरिटी के एक बड़े अधिकारी ने कहा है कि भारत में जो एटीएम हैं, वे सुरक्षा में सेंध लगाने के लिहाज से अति संवेदनशील हैं। इस कंपनी के दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक आनंद राममूर्ति ने कहा, बैंकों में सुरक्षा में सेंध कई स्तरों पर लग सकती है। जैसे किसी एटीएम पर, डाटा सेंटर पर, नेटवर्क या मोबाइल बैंकिंग के जरिए। हैकरों के लिए आज की तारीख में एटीएम एक आसान लक्ष्य हैं।

हाल में पिछले दिनों एटीएम पर हमलों से कई देश प्रभावित हुए हैं। हैकरों के एक समूह, जिसे कोबाल्ट के नाम से जाना गया, उसने पिछले माह पूरे यूरोप में गलत सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर दूर-दराज के मशीनों को निशाना बनाया। उन मशीनों के सॉफ्टवेयर में इस तरह से गड़बड़ी कर दी कि वे मशीनें खुद ब खुद बड़ी मात्रा में नकदी देने लगीं।

भारत के बैंकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि एटीएम कई स्तरों पर प्रमाणीकरण और उद्योग के मानदंड के साथ सुरक्षित रहें, ताकि लेन-देन के हर स्तर पर डाटा की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।डिजिटल सुरक्षा की प्रमुख कंपनी गेमाल्टो की बैंकिंग एवं ट्रांसपोर्ट के क्षेत्रीय निदेशक अतुल सिंह ने कहा, यह समय है कि एटीएम से लेन-देन के लिए बैंक जो चुंबकीय धारी वाले कार्ड जारी कर रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द बदल दिया जाए। इसका असर कम से कम हो, इसके लिए प्रभावित बैंक डेबिट कार्ड ब्लॉक कर देते हैं, वे अब इसकी जगह कार्ड को ईएमवी चिप वाले कार्ड जारी करने लगे हैं।ईएमवी यूरोपे, मास्टरकार्ड और वीजा तीनों का संक्षिप्त रूप है और यह कंप्यूटर चिप अभी दुनिया भर में इस्तेमाल हो रहा है।

Related posts

बीजेपी कर रही हैं दलितो पर अत्याचार-सांसद हैं बिकाऊ

mohini kushwaha

MP Budget Session 2023: आज शिवराज सरकार का पेपरलेस बजट, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा करेंगे पेश

Rahul

योगी आदित्यनाथ हुए सख्त, भाजपा के बागियों की कुर्बानी शुरू, राजभर सहित दर्जनों पर गिरी गाज

bharatkhabar