खेल

बीसीसीआई ने किया राज्य संघ की आपत्ति के बाद आम बैठक को स्थगित

bccci बीसीसीआई ने किया राज्य संघ की आपत्ति के बाद आम बैठक को स्थगित

नई दिल्ली। लोढ़ा समिति की तीन सिफारिशों को मंजूरी देने पर पुनर्विचार के लिए बुलाई गई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को होने वाली विशेष आम बैठक (एसजीएम) को स्थगित कर दिया गया है। चार राज्य संघों तमिलनाडु, सौराष्ट्र, केरल और गोवा ने एसजीएम बैठक को निर्धारित करने के लिए दिये गये नोटिस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह बीसीसीआई के नियमों के अनुरूप नहीं है। बीएससीआई अगले 15 दिनों के अंदर एसजीएम के अगले बैठक के लिए नोटिस जारी करेगा।

bccci बीसीसीआई ने किया राज्य संघ की आपत्ति के बाद आम बैठक को स्थगित

बता दें कि तमिलनाडु क्रिकेट ऐसोसिएशन (टीसीए) ने स्पेशल जनरल बैठक को असंवैधानिक बताया है। टीसीए ने कहा है कि तमिलनाडु सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1975 के तहत बैठक से दस दिन पहले नोटिस दिया जाना चाहिए, जिसका पालन एसजीएम ने नहीं किया है। केरल, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन और गोवा ने भी तमिलनाडू क्रिकेट ऐसोसिएशन का समर्थन किया। वहीं, बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, देरी से विशेष समिति द्वारा लिये गए निर्णय पर कोई असर नहीं पड़ेगा,जिसे लोढ़ा समिति ने पुनर्विचार के लिए तैयार करने की सिफारिश की थी। अधिकारी ने कहा कि विशेष समिति ने दो बार मुलाकात की थी और अंतत: तीन सिफारिशें चुनी गई थीं।

Related posts

भारत का पैरालंपिक में पहला पदक हुआ सुनिश्चित, भाविना को टेनिस टेबल के सेमीफाइनल मिली जगह

Nitin Gupta

WPL 2023: मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स में कांटे की टक्कर, जानें कब-कहां देखें मैच

Rahul

टेस्ट मैच पदार्पण कर रहे पृथ्वी शॉ ने ठोंका शानदार अर्धशतक, बनाया शानदार रिकॉर्ड

mahesh yadav