खेल

बीसीसीआई ने की अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी टीमों की घोषणा

BCCI बीसीसीआई ने की अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी टीमों की घोषणा

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की जूनियर चयन समिति ने मंगलवार को अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीमों की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 26 से 29 अक्टूबर के बीच हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में होगा।

bcci

बीसीसीआई की ओर से घोषित, इंडिया ब्लू, इंडिया ग्रीन और इंडिया रेड के लिए कुल 39 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा हुई है। बोर्ड के बयान के अनुसार, प्रत्येक टीम में 13 खिलाड़ी शामिल हैं।

टीमें :-

इंडिया ब्लू : पृथ्वी शॉ, दिग्विजय रंगी, डेरिल एस फेरारियो, हार्विक देसाई, एस. लोकेश्वर, सुयश प्रभुदेसाई, निनाद रात्वा, एस. अजित राम, अकुल प्रताप पांडोव, आर. एस. जगन्नाथ श्रीनिवास, कमलेश नागरकोठी, अरजान नगवास्वला, विवेकानंद तिवारी।

इंडिया ग्रीन : रोहन एस., ज्योतस्निल सिंह, चंदन साहनी, प्रियम कुमार गर्ग, संदीप कुमार तोमर, अदीब उस्मानी, अनुकुल रॉय, शिव सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, पी. गिरिनाथ रेड्डी, इजान सैयद, दिपराजसिन चुडास्मा, शुभम अरोड़ा।

इंडिया रेड : शुभमान गिल, अंकुश वाकोडे, सलमान खान, अभिषेक शर्मा, हार्दिक तामोरे, सुदीप कुमार घारामी, अंकुर पॉल, आयुष जामवाल, राहुल चाहर, ऋषभ भगत, विश्वास मलिक, यश ठाकुर, सिमरजीत सिंह।

Related posts

‘बदनामी से बचने के लिए आत्महत्या करना चाहता था नरसिंह’

bharatkhabar

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : भारतीय रेसलरों का धमाल , बजरंग, साक्षी और दीपक ने जीते गोल्ड, रेसलिंग में मिले कुल 6 मेडल

Rahul

T20 World Cup 2022: नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराया, भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई

Rahul