Breaking News खेल

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले बीसीसीआई कोहली को दे सकती है आराम

virat kohli 1 दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले बीसीसीआई कोहली को दे सकती है आराम

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज में हिस्सा लेने के बजाए आराम पर जा सकते हैं। ये फैसला कोहली के लगातार क्रिकेट खेलने और दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज से पहले पूरी तरह फिट होने के लिए दिया जा सकता है। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम का चयन कर लिया गया है और उसमें कप्तान विराट कोहली भी शामिल है। ऐसा माना जा रहा है कि इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच और लिमिटेड ओवरों की सीरीज के दौरान आराम दिया जा सकता है। virat kohli 1 दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले बीसीसीआई कोहली को दे सकती है आराम

 

सीरीज में कोहली के खेलने को लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि कोहली ने पिछले एक साल से थोड़ा सा भी आराम नहीं किया है उन्होंने इस दौरान विश्व में सबसे ज्यादा सीरीज खेली है, इसलिए उन्हें आराम देने की जरूरत है। हालांकि अधिकारी ने उन खबरों का खंडन कर दिया है,जिसमें कहा गया था कि कोहली ने चयनकर्ताओं को उन्हें आरान देने के लिए चिट्ठी लिखी है। उन्होंने आगे कहा कि कोहली ने इस तरह की कोई मांग नहीं रखी है ,बल्कि हमें खुद लगता है कि अब कोहली को आराम देने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि कोहली को रोटेशन पॉलिसी के तहत आराम दिया जा सकता है।

गौरतलब है कि भारत की सरजमी पर श्रीलंका के साथ होने वाली टेस्ट मैच की सीरीज के बाद टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो जाएगी। दक्षिण अफ्रीका का दौरा कोहली और टीम के मुख्य कोच रवि शस्त्री के लिए काफी अहम माना जा रहा है। वहीं अधिकारी ने कहा कि उनको पूरा भरोसा है कि टीम दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीत सकती हैं और इसके लिए उन्हें पूरी तैयारी के साथ जाना होगा। बताते चलें कि श्रीलंका के साथ 24 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और इसके कुछ दिन बात टीम दक्षिण अफ्रीका रवाना हो जाएगी।

 

Related posts

लखनऊ: अपनी मांगों को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का ‘अर्धनग्न’ प्रदर्शन

Shailendra Singh

अमिताभ कैसे बने श्रीवास्तव से बच्चन, केबीसी में खोला राज

Breaking News