Breaking News featured देश राज्य

बवानाः अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी जबरदस्त आग, 17 की मौत कई घायल

delhi बवानाः अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी जबरदस्त आग, 17 की मौत कई घायल

नई दिल्ली। दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में एक अवैध पटाखा कारखाने में जबरदस्त आग का हादसा हो गया।फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई।7 पुरुष और 9 महिलाओं के साथ एक नाबालिग भी इस भीषण हादसे का शिकार हो गया।दिल्ली सारकार ने जांच के आदेश दिए।

 

delhi बवानाः अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी जबरदस्त आग, 17 की मौत कई घायल

इस भीषण हादसे के शिकार लोगों को दिल्ली सरकार ने मुआवजे देने का एलान किया है।मृतक परिवारों को 5-5 लाख रुपए और घायल लोगों को 1-1 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान हुआ है।बता दें कि मामला अवैध पटाखे के फैक्ट्री का है।पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक मनोज जैन को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मनोज ने फैक्ट्री प्लास्टिक का दोना बनाने के लिए ली थी, लेकिन काम वो अवैध पटाखे की पैकिंग का करता था। फैक्ट्री में उस वक्त पटाखे बहुत ज्यादा संख्या में थे इसलिए भीषण हादसा हो गया।

मौके पर दमकल की करीब 15 गाड़ियां पहुंची तो 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।आग की चपेट 17 लोग आ गए।वहीं कुछ ऐसे भी थे जो इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गए।ज्यादातर मृतक यूपी और बिहार के हैं।

Related posts

भारतीय सेना को मिली कार्रवाई की खुली छुट, मार गिराए 20 पाक सैनिक

Vijay Shrer

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के पहले स्पीच पर भड़की कांग्रेस

Srishti vishwakarma

राज्य निर्वाचन आयोग ने दिए निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से चुनाव संपन्न कराने के दिशा-निर्देश, प्रशिक्षण के लिए मतदान दलों को किया रवाना

Aman Sharma