featured देश राज्य

दिल्ली: क्या बच पाएगी बवाना सीट पर सीएम केजरीवाल की साख ?

cm kejriwal दिल्ली: क्या बच पाएगी बवाना सीट पर सीएम केजरीवाल की साख ?

नई दिल्ली। बुधवार को दिल्ली की बवाना विधानसभा के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। बीजेपी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चुनाव के लिए अपना दमखम पहले ही दिखा चुकी है। अगर बात की जाए आम आदमी पार्टी की तो यह चुनाव कई मायनों में आम आदमी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है। दिल्ली की सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस सीट के लिए काफी प्रचार किया है।

cm kejriwal दिल्ली: क्या बच पाएगी बवाना सीट पर सीएम केजरीवाल की साख ?
cm kejriwal

चुनाव में मतदान के लिए 379 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव का नतीजा तीन लाख के करीब मतदाता तय करेंगे। बात की जाए बीजेपी की तो उपचुनाव में आम आदमी पार्टी से बागी हुए वेद प्रकाश को बतौर उम्मीदवार मैदान में उतारा है। उन्होंने आप से 2015 में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कराई थी। दूसरी तरफ कांग्रेस ने सुरेंद्र कुमार को मैदान में उतारा है। सुरेंद्र कुमार बवाना से तीन बार विधायक रहे हैं।

चुनाव का परिणाम 28 अगस्त को आना है। चुनाव प्रचार में आम आदमी पार्टी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन देखने वाली बात यह है कि साल 2015 के बाद से पार्टी का सामना लगातार हार से हो रहा है। इसलिए सीएम केजरीवाल कभी नहीं चाहेंगे के वह इस सीट को भी अपने हाथ से गवां दें। पार्टी को नगर निगम चुनाव, राजौरी गार्डन विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था। केजरीवाल अपनी साख बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।

Related posts

विकेट के पीछे धोनी ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, जल्द तोड़ सकते हैं इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड

mahesh yadav

विवादों में फंसी फिल्म ‘लक्ष्मी’ ने तोड़ा अब तक का व्यूवाशिप का रिकॉर्ड, जानें किससे आगे निकली

Trinath Mishra

Delhi News: आज अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे नीतीश कुमार

Rahul