यूपी

पुलिस ने किया असलहा फैक्ट्री का भांडाफोड़

barabanki 2 पुलिस ने किया असलहा फैक्ट्री का भांडाफोड़

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद के थाना जहांगीराबाद इलाके में पुलिस ने एक असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। अवैध फैक्ट्री का भांडाफोड़ करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। मामला जनपद बाराबंकी के थाना जहांगीराबाद इलाके के गदयीपुर गांव का है। बाराबंकी पुलिस की स्वाट टीम ने छापा मारकर एक असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने असलहा निर्मित करते समय एक हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त मुनेश्वर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से 12 अवैध असलहे सहित 10 अर्धनिर्मित बने असलहे समेत कुल 22 अवैध हथियार बरामद किये है।

barabanki 2 पुलिस ने किया असलहा फैक्ट्री का भांडाफोड़

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये असलहें वो विधानसभा चुनाव में आयी भारी मात्रा में मांग के लिए निर्मित कर रहा था। इन असलहों को विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किया जाना था। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और इसके ऊपर बाराबंकी और सीतापुर जिले में कुल 13 मुकदमे दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

महेंद्र प्रताप सिंह, संवाददाता

Related posts

पंचायत चुनाव 2021: बलिया और उन्नाव में बवाल, यहां हुई हवाई फायरिंग

Shailendra Singh

सहारनपुर में टला बड़ा हादसा, अचानक गिरा अंग्रेजों के समय का पुल 

Shailendra Singh

नदवी पर लगा आरोप, जमीन छोड़ने के एवज में मांगे पांच करोड़ और राज्यसभा की सदस्यता

Vijay Shrer