बिज़नेस

शनिवार से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, होगी पैसो की किल्लत

ramdwev 1 शनिवार से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, होगी पैसो की किल्लत

नई दिल्ली। आगामी सोमवार को ईद उल फितर (ईद) होने के चलते इस सप्ताहांत बैंकों में लगातार तीन दिन अवकाश रहेगा। महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से 24 जून को भी बैंक बंद रहेंगे। महीने के हर दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहता है। इसके बाद 25 जून को रविवार के दिन नियमित साप्ताहिक अवकाश होगा।

ramdwev 1 शनिवार से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, होगी पैसो की किल्लत

जबकि रमजान का 29 वां रोजा रविवार को पूरा होगा और सोमवार को ईद का त्योहार है। जिसके लिए लगभग पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।तीन दिन लगातार बैंक बंद रहने और ईद से पहले की खरीददारी के लिए बड़े पैमाने पर एटीएम से पैसे निकाले जाने के कारण एटीएम में भी पैसे की किल्लत हो सकती है। हालांकि, बैंकों का तर्क है कि एटीएम में पर्याप्त मात्रा में नगदी उपलब्ध करा दी जाएगी।
साथ ही अब पर्व-त्योहार पर भी लोग ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा कर रहे हैं जिससे नकदी की समस्या कम ही आने की उम्मीद है। इसके अलावा छोटे दुकानदारों ने भी डिजिटल भुगतान के माध्यमों भीम एप्प और पेटीएम को अपनाया हुआ है। इससे भी बैंकों में अवकाश का ज्यादा असर नहीं होगा।

Related posts

एप्पल की सीरीज 12 की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, इन स्मार्टफोनों से मिल रहा एक्सचेंज ऑफर

Trinath Mishra

सरकार ने साफ की प्राइवेट ट्रेने चलाने की तारीख, अफवाहों पर लगाई रोक 

Rani Naqvi

स्नैपचैट की तरह डिस्कवर फीचर जल्द ला सकता है फेसबुक

Anuradha Singh