यूपी

बंद किए जा रहे जनधन खाते, एटीएम कार्ड को भी किया स्वाह!

jandhan account बंद किए जा रहे जनधन खाते, एटीएम कार्ड को भी किया स्वाह!

अम्बेडकर नगर। उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में एक बैंक द्वारा जनधन खाते का एटीएम जला दिया गया अधिकारियों ने पूरे मामले को स्वीकार करते हुए कहा कि 2 साल पहले जीरो बैलेंस पर खुले जनधन के खाते बंद किए जा रहे हैं और एटीएम भी नष्ट किया जा रहा है।

jandhan account बंद किए जा रहे जनधन खाते, एटीएम कार्ड को भी किया स्वाह!

भारत सरकार के निर्देश पर 2 वर्ष पूर्व लोगों को बैंक से जोड़ने के लिए उन लोगों का जनधन खाता बड़ी मात्रा में खुलवाया गया था जिनका एकाउंट बैंक में नहीं था या खुलवा पाने में सक्षम नहीं थे सरकार की यह अतिमहत्वाकांक्षी योजना भी है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का खाता जीरो बैलेंस पर खोला गया था हैरत अंगेज बात यह है की यह खाते बंद किए जा रहे है इतना ही नहीं इन खातो का एटीएम भी जलाया जा रहा है यहां बैंक ऑफ़ बड़ौदा बसंतपुर की शाखा द्वारा यह एटीएम जलाया गया इसका वीडियो भी एक ग्रामीण द्वारा मोबाईल पर बनाया गया।

यूपी की तमाम छोटी-बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

जनपद में तैनात बैंको के प्रसासनिक हेड एलडीएम ने बताया की जो खाते 2 वर्ष पूर्व ज़ीरो बैलेंस पर खोले गए है और लेनदेन नहीं हुआ इसमें बैंक ने निर्णय लिया है की खाते बंद कर एटीएम नष्ट कर दिए जाए।

कार्तिकेय द्विवेदी, संवाददाता

Related posts

प्रसपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मो. अशरफ

sushil kumar

नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

kumari ashu

Hathras Gangrape: आज फिर पीड़िता के परिवार से मिलने की कोशिश में राहुल गांधी

Aditya Gupta