Breaking News दुनिया

बांग्लादेश: फेसबुक पर गलत पोस्ट से अफवाह, हिंदुओं को 100 घरों को किया आग के हवाले

16702031 303 बांग्लादेश: फेसबुक पर गलत पोस्ट से अफवाह, हिंदुओं को 100 घरों को किया आग के हवाले

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में फेसबुक पर एक गलत पोस्ट डालने की अफवाह के बाद बवाल खड़ा हो गया। अफवाह इस कदर फैल गई के भड़की हुई भीड़ ने हिंदुओं के 100 घरों को आग लगा दी। वहीं हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें हिंसक भीड़ में शामिल एक व्यक्ति की मौत हो गई है। ढाका की मीडिया के मुताबिक ये घटना राजधानी से लगभग 300 किलोमीटर दूर रंगपुर जिले के ठाकुरपाडा गांव की है। जानकारी के मुताबिक स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने रबड़ की गोलिया चलाई और आसू गैंस के गोले छोड़े, जिसमें 5 लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। 16702031 303 बांग्लादेश: फेसबुक पर गलत पोस्ट से अफवाह, हिंदुओं को 100 घरों को किया आग के हवाले

जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने ये दावा  किया है कि ठाकुरबाड़ी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले फेसबुक पर अपमानजनक पोस्ट किया था और इससे वो लोग नाराज थे। कहा जा रहा है कि जबतक पुलिस आई तबतक प्रदर्शनकारी हिंदुओं के 100  घरों को आग लगा चुके थे और उन लोगों ने वहां लूटपाट भी की। इस मामले को लेकर आई रिपोर्ट के मुताबिक आगजनी की घटना से पहले आस-पास के 6-7 गावों के तकरीबन 20 हजार लोग मौके पर एकत्रित हुए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस को प्रदर्शनकारियों से निपटने और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाल करने में काफी दिक्कते आई थी। वहीं गोलिबारी में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

 

Related posts

सीएम ने किया डबल लेन पुल का लोकार्पण, दी हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं

lucknow bureua

अमेरिका के गोदाम में भयानक आग लगने से 33 लोगों की मौत

Anuradha Singh

यासिर पर भारी पड़ी योगी की ये मंत्री, कहा- कब्र किसकी खुदेगी ये वक्त बताएगा

Breaking News