featured देश यूपी राज्य

बीएचयू में बवाल के चलते हुई ACM की छुट्टी, लंका थाने का SO हुआ लाइन हाजिर

BHU

वाराणसी। बीएचयू में छात्रों पर होने वाली लाठीचार्ज को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मामले में 1200 अज्ञात छात्रों पर एफआईआर दर्ज की गई। साथ ही लंका थाने के एसओ राजीव सिंह को लाइन हाजिर होने का आदेश दिया गया है। वहीं भेलपुर इलाके के सीओ निवेश कटियार और एक एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट को हटाया गया है। इस बीच कुछ छात्रों ने दूसरे कॉलेजों में जाने का फैसला लिया है। हालांकि इसी बीच दशहरे की छुट्टी होने वाली थी। लेकिन इससे पहले ही छुट्टी 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होने वाली थी, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सोमवार से छुट्टी का ऐलान कर दिया है।

BHU
BHU

बता दें कि बीएचयू के छात्र छात्राओं के बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए बीएचयू ने कैंपस के अंदर पुलिस को बुला लिया है। साथ ही आसपास की दुकानों को बंद कर दिया है। खबर यह भी है कि छात्र-छात्राओं से होस्टल खाली कराए जा रहे हैं और उनके बिजली-पानी का कनेक्शन भी काट दिया गया है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं बीएचयू में हो रहे इस विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर विश्वविद्यालय में सोमवार से अवकाश घोषित कर दिया गया और अब नवरात्रों की छुट्टी के बाद 6 अक्टूबर 2017 को विश्वविद्यालय खुलेगा।

Related posts

यूपी में नोटबंदी को लेकर छिड़ेगी जंग, पीएम मोदी -राहुल होंगे आमने -सामने

shipra saxena

कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से सीबीआई दफ्तर में घंटों की लंबी पूछताछ

Rani Naqvi

जनवरी में भारत दौरे पर आएंगे इस्राइल के पीएम, करेंगे मुंबई के चबद हाउस का दौरा

Breaking News