Breaking News featured दुनिया

सिंगापुर में कारों की बिक्री पर लगेगा बैन, अगले दो साल तक नहीं खरीद सकेंगे कार

singapoor सिंगापुर में कारों की बिक्री पर लगेगा बैन, अगले दो साल तक नहीं खरीद सकेंगे कार

सिंगापुर। सिंगापुर में रहने वाले लोगों के लिए बुरी खबर हैं क्योंकि यहां की सरकार अपनी जनता को बड़ा झटका देते हुए साल 2020 तक कारों की बिक्री पर रोक लगाने की योजना बना रही है। इस योजना को लेकर सिंगापुर की सरकार का कहना है कि सड़कों पर कारों की ग्रोथ को जीरो पर्सेंट पर लाने का फैसला लिया गया है। फिलहाल, सिंगापुर की सड़कों में कारों की मौजूदगी ग्रोथ रेट 0.25 फीसदी है, सिंगापुर सरकार के फैसले के तहत वहां रहने वाले लोग फरवरी 2018 से नई कार नहीं खरीद पाएंगे। आपको बता दें कि सिंगापुर दुनिया में सबसे घनी आबादी वाली जगहों में से एक हैं और यहां पहले से ही ट्रांसपोर्ट सिस्टम काफी पेचीदा है। singapoor सिंगापुर में कारों की बिक्री पर लगेगा बैन, अगले दो साल तक नहीं खरीद सकेंगे कार

लैंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक कुल उपलब्ध जमीन में से 12 फीसदी एरिया पर सिंगापुर में रोड है ऐसे में रोड नेटवर्क को बढ़ाने की गुंजाइश नहीं है। शहर के ऑफिसर्स बची जगह से ठीक तरीके से इस्तेमाल करना चाहते हैं।  साल 2000 के बाद से सिंगापुर की आबादी 40 फीसदी बढ़ी है, पिछले साल सिंगापुर की सड़कों पर छह लाख से ज्यादा प्राइवेट और रेंटल कारें थीं। सिंगापुर में कार ओनर को स्पेशल परमिट खरीदना होता है, जिसका नाम सर्टिफिकेट ऑफ एन्टाइटल्मेंट होता है। डॉक्यूमेंट परमिट्स व्हीकल ओनर्स 10 और साल रखने की इजाजत देता है, इन परमिट्स की संख्या सीमित है और सरकार हर महीने इनकी नीलामी करती है।

Related posts

कोरोना को मात देता यूपी: 7.50 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्टिंग कर बनाया नया रिकॉर्ड, हर दिन हो रहे 2 से 3 लाख टेस्ट

Saurabh

सीएम येद्दयुरप्पा के साथ उनकी बेटी भी हुई कोरोना पॉजिटिव

Ravi Kumar

दारुल उलूम ने योगी सरकार के फैसले का बताया गलत

Pradeep sharma