Breaking News खेल

सन्यास लेने के बाद बोले नेहरा, जल्द करूंगा क्रिकेट के किसी पारुप में वापसी

dc Cover vvelq5q96uai2au3332ni92t22 20171010121005.Medi सन्यास लेने के बाद बोले नेहरा, जल्द करूंगा क्रिकेट के किसी पारुप में वापसी

नई दिल्ली। अपने घरेलू मैदान यानी की दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में  न्युजीलैंड के खिलाफ खेले अपने आखिरी मैच के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने वाले आशीष नेहरा एक बार फिर पत्रकारों से रूबरू हुए। अपने भविष्य के बारे में बोलते हुए नेहरा ने कहा कि मैं आगे भविष्य में क्रिकेट से जुड़ी चीजे ही करना चाहता हूं , लेकिन फिलहाल मैं अपने परिवार के साथ समय बिता रहा हूं। परिवार के साथ आराम से समय बिताने के बाद ही मैं आगे की योजना पर चर्चा करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं कोचिंग में जा सकता हूं या नहीं इसके बारे में आप लोगों को जल्द पता चल जाएगा।

dc Cover vvelq5q96uai2au3332ni92t22 20171010121005.Medi सन्यास लेने के बाद बोले नेहरा, जल्द करूंगा क्रिकेट के किसी पारुप में वापसी

नेहरा ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और मैं ये उम्मीद करता हूं कि हमारी टीम आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि विराट कोहली टीम के सामने एक उदहारण बनकर उभर रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम देश के साथ-साथ विदेशी सरजर्मी पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बता दें कि 19 वर्ष के इंटरनेशनल करियर में नेहरा का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन वर्ल्‍डकप 2003 में इंग्‍लैंड के खिलाफ सामने आया, जब उन्‍होंने 23 रन देकर छह विकेट हासिल किए.

उनके इस प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड पर बेहतरीन जीत हासिल की थी। वर्ल्‍डकप 2011 में चैंपियन बनी भारतीय टीम के भी नेहरा सदस्‍य थे,उन्‍हें इस जीत को अपने जीवन का सबसे बेहतरीन क्षण करार दिया। चोटों से प्रभावित करहे अपने करियर के दौरान आशीश ने 17 टेस्‍ट में 44 विकेट हासिल किए, 120 वनडे में 157 और 27 टी20 मैचों में उन्‍होंने 34 विकट लिए।

Related posts

लोकतंत्र की लड़ाई बूथ स्तर तक होगी: अखिलेश यादव

Aditya Mishra

राजधानी भोपाल में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार हो रहा इजाफा, IPC की गंभीर श्रेणियों के मुकदमों का बढ़ा ग्राफ

Trinath Mishra

भारत नहीं आएंगे पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश

bharatkhabar