खेल

बैडमिंटन: हांगकांग ओपन फाइनल में हारीं सिंधु

PV sindhu 1 बैडमिंटन: हांगकांग ओपन फाइनल में हारीं सिंधु

कोवलून (हांगकांग)। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु रविवार को यहां जारी योनेक्स सनराइज हांगकांग ओपन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हार गईं। रियो ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाली सिंधु को हांगकांग कोलोजियम में हुए खिताबी मुकाबले में चीनी ताइपे की ताए जू यिंग ने 21-15, 21-17 से हराया।

pv-sindhu

सिंधु को 41 मिनट तक चले मुकाबले में हराने वाली ताए ने सेमीफाइनल में विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी स्पेन की केरोलिना मारिन को हराया था।

सिंधु और ताए के बीच यह अब तक का आठवां मुकाबला था। इससे पहले चार मैचों में ताए विजयी रहीं थीं जबकि तीन में सिंधु ने बाजी मारी थी। रियो में भी दोनों खिलाड़ी आमने-सामने हुईं थीं, जिसमें सिंधु ने जीत हासिल की थी।

अब इस टूर्नामेंट में समीर वर्मा के रूप में भारत की एकमात्र चुनौती बची है। समीर पुरुष एकल फाइनल में रविवार को ही हांगकांग के नग का लोंग अंगुस से भिड़ेंगे।

Related posts

फीफा वर्ल्ड कपः स्पेन ने ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में ईरान को 1-0 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की

mahesh yadav

ASIA CUP: PAKvsBAN मुर्तज़ा के इस कैच ने छीन लिया पाकिस्तान से मैच

mahesh yadav

शादी के बंधन में बंधने जा रहे विराट-अनुष्का, इटली में बुक हुई जगह

Vijay Shrer