पंजाब राज्य

बादल सरकार में केवल हुआ उद्घाटन लेकिन कैप्टन ने करवाया संचालन शुरू

panjab बादल सरकार में केवल हुआ उद्घाटन लेकिन कैप्टन ने करवाया संचालन शुरू

अमृतसर। पंजाब की पूर्व अकाली-भाजपा सरकार ने हरिके पत्तन में पानी में बस चलाने का सपना संजोया था। इस सपने को लेकर तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने औपचारिक उद्घाटन बीते साल 12 दिसम्बर को कर दिया था। लेकिन ये सपना हाथी दांत होता दिख रहा था। लेकिन मौजूदा कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आखिरकार पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल का वो सपना पूरा कर दिया है। अब हरिके क्रूज बस से रोजाना पर्यटक यात्रा कर इसका आनंद उठा सकेंगे।

panjab बादल सरकार में केवल हुआ उद्घाटन लेकिन कैप्टन ने करवाया संचालन शुरू

सूत्रों की माने तो बस को असेंबल करने में हुई देरी के चलते बादल सरकार के दौरान यह सपना ही बन गया था। क्योंकि विदेश से आने वाले किसी भी वाहन पर कस्टम ड्यूटी लगती है। ये कस्टम ड्यूटी तकरीबन 300 फीसदी तक होती है। इसी पेमेंट के बाद ही सामान की डिलीवरी होती है। बस ये जल बस इसी कस्टम की फेर में फंस गई थी। जिसके चलते सरकार के जाने के बाद ये सपना पूरा हो सका।

जलबस का ये होगा किराया और रूट
– 42 सीटर जल बस अमृतसर से हरिके और वाया वाघा बार्डर से दोबारा अमृतसर- 2000 रुपये प्रति व्यक्ति (साथ में लंच भी)
– केवल हरिके में झील में घूमने का किराया- 800 रुपये प्रति व्यक्ति
– सीनियर सिटीजन और 14 साल से कम आयु के बच्चों के लिए किराये में 25 फीसद की छूट

Related posts

एमपीयू के छात्रों ने रेड रिबन वीक मनाया

Trinath Mishra

सीएम पुष्कर धामी ने हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल से किया बर्खास्त, आज थमा सकते हैं कांग्रेस का हाथ

Neetu Rajbhar

प्रदूषण  का असर: यातायात कर्मियों को वितरित किये जायेंगे 200 मास्क

Trinath Mishra