देश featured दुनिया

26/11 के हमले में मां-बाप को खो चुका बेबी मोशे 9 साल बाद मुंबई पहुंचा

baby moshe mumbai

नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामन नेतन्याहू इस समय अपनी छ: दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। नेतन्याहू आज आगरा में ताज का दीदार करेंगे। अपने दौरे में वे मुंबई भी जाएंगे। मुंबई की यात्रा इसलिए भी खास है क्योंकि मुंबई आतंकी हमले में अपने मां-बाप को खोने वाला बच्चा मोशे भी इसमें शामिल होगा। मोशे मंगलवार सुबह ही मुंबई पहुंचा, इस दौरान इजरायल के अधिकारियों ने उसका स्वागत किया। मुंबई पहुंच मोशे के नाना ने कहा कि मोशे यहां वापस आकर बहुत खुश है, मुंबई अब पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित जगह है।

baby moshe mumbai
baby moshe mumbai

बता दें कि पिछले साल अपनी इजरायली यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने उस समय एक बच्चे मोशे से मुलाकात की थी और उसे भारत आने के न्योता दिया था। मोशे इस बार भारत आया है और 17 जनवरी को मुंबई में इजरायली पीएम के साथ मौजूद रहेगा। 18 जनवरी को ही पीएम मोदी, पीएम नेतन्याहू के साथ मोशे भी चाबाड हाउस का दौरा करेगा।

वहीं साल 2008 में मुंबई हमले में 2 साल (उस समय की उम्र) के मोशे होल्त्जबर्ग की जान बच गई थी जबकि उनके माता-पिता की इस हमले में मौत हो गई थी. आतंकी हमले में अपने माता-पिता को खोने वाला मोशे होलत्जबर्ग नौ साल बाद पहली बार इस हफ्ते शहर के नरीमन हाउस पहुंचेगा.

Related posts

आईपीएल से पहले आर.आर को झटका, धाकड़ बल्लेबाज का खोया पार्सपोर्ट

lucknow bureua

आत्मनिर्भर भारतः मंत्री नंदी ने 100 महिलाओं को दिया इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन

Shailendra Singh

शशिकला के पति नटराजन को सुप्रीम कोर्ट से राहत

Rani Naqvi