featured देश यूपी

अयोध्या केस में बड़ी सुनवाई, CBI की विशेष अदालत में पेश होंगे बीजेपी के दिग्गज

WhatsApp Image 2017 05 30 at 12.28.20 PM अयोध्या केस में बड़ी सुनवाई, CBI की विशेष अदालत में पेश होंगे बीजेपी के दिग्गज

अयोध्या के विवादित ध्वंस की सुनवाई के लिए मंगलवार को लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत 12 लोग सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष पेश होंगे। मंगलवार की सुनवाई में कुल 12 लोगों पर आरोप तय होने हैं। अदालत में पेश होने के लिए लाल कृष्ण आडवाणी, उमा भारती और मुरली मनोहर जोशी लखनऊ पहुंच चुके हैं। वही सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एस के यादव ने विनय कटियार, विहिप नेता विष्णु हरि डालमिया और साध्वी ऋतंभरा से कोर्ट में व्यक्तिगत रूप में पेश होने के लिए कहा गया है। इन नेताओं के बीच मुलाकात लखनऊ के वीवीआइपी गेस्ट हाउस में हुई। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गेस्ट हाउस पर उनकी अगवानी के लिए पहले से ही मौजूद हैं। बीजेपी के दिग्गजों से सीएम योगी आदित्यनाथ एक एक कर मिले हैं।

WhatsApp Image 2017 05 30 at 12.28.20 PM अयोध्या केस में बड़ी सुनवाई, CBI की विशेष अदालत में पेश होंगे बीजेपी के दिग्गज
आपको बता दें कि बीजेपी के दिग्गज नेताओं पर अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस मामले में साजिश करने का आरोप है। वही इस बीच उमा भारती का कहना है कि विध्वंस मामले में कोई साजिश नहीं की गई है, यह एक खुला आंदोलन था। उन्होंने कहा कि कोर्ट का सम्मान करती हूं इसलिए पेश होने जा रही हूं। ऐसे में वेंकैया नायडू का कहना है कि सभी बीजेपी नेता बेदाग साबित होंगे

वीवीआईपी गेस्ट हाउस में सासंद विनय कटियार ने कहा कि विध्वंस मामले में उन्हें कोई मलाल नहीं है। उनका कहना है कि लाखों राम भक्तों की इच्छा के अनुसार वह ढांचा ध्वंस हुआ है।आपको बता दें कि लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होने के लिए वीवीआईपी गेस्ट हाउस से निकल चुके हैं। वह सीधा गेस्ट हाउस से निकल कर अदालत के समक्ष पेश होंगे। एक-एक कर सभी नेता कोर्ट के समक्ष पेश होने के लिए निकल रहे हैं। फिलहाल देखना ये होगा की सीबीआई की विशेष अदालत में बीजेपी की दिग्गजों पर कोर्ट का क्या फैसला आएगा।

Related posts

अल्मोड़ा : भाजपा ने प्रदेश में करवाए कई विकास कार्य, लोगों का मिल रहा प्यार- रेखा आर्या

Rahul

विहिप की पद्मावती को लेकर चेतावनी, इतिहास के साथ छेड़छाड़ पड़ेगा भारी

Anuradha Singh

नरेंद्र मोदी तीन लाख से भी अधिक वोटों से आगे, प्रतिद्वंदियों के छूटे पसीने

bharatkhabar