यूपी

अपनी ही पार्टी को आजम खान ने बताया डूबता हुआ जहाज

Azam Khan 1 अपनी ही पार्टी को आजम खान ने बताया डूबता हुआ जहाज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कद्दावर मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान एक बार फिर पार्टी के खिलाफ बयान देकर विवादों में फंस गए हैं। इस वार आजम खान ने अपनी ही पार्टी यानि समाजवादी पार्टी को डूबता हुआ जहाज कह दिया है।

Azam Khan

पत्रकारों से सवाल जवाब के दौरान आजम से नेताओं के भाजपा में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया था, जिस पर आजम ने कहा कि जब जहाज में सुराख हो जाए और वह डूबने लगता है, तो सबसे पहले चूहे भागते हैं।

बीते दिन सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के कारसेवकों पर गोली चलवाने वाले बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि गोलियां चलवाना कानून की जरूरत थी। मुलायम ने गोलियां नहीं चलवाईं, अयोध्‍या में मौजूद अधिकारियों ने इसका फैसला लिया था। वहीं जया प्रदा को फिल्म विकास परिषद का उपाध्यक्ष बनाने जाने पर आजम बोले कि काहे बड़े लोगों के चक्कर में हमें परेशान कर रहे हो आप लोग लगता है पिटवाएंगे क्या , पहले ही निकलवा चुके हैं एक बार हमें।

Akeel New (अकील सिद्दीकी, संवाददाता)

Related posts

Uttar Pradesh Election: मेरठ दौरे पर आज सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, चुनावी माहौल का लेंगे जायजा

Neetu Rajbhar

स्पंदन फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री

Aditya Mishra

मेरठ में दिनदहाड़े फायरिंग से मचा हड़कंप

Pradeep sharma