यूपी

गौरैया दिवस: दुधवा पार्क में गौरेया संरक्षण को लेकर चला जागरुकता अभियान

754 गौरैया दिवस: दुधवा पार्क में गौरेया संरक्षण को लेकर चला जागरुकता अभियान

लखीमपुर खीरी। गौरैया पक्षी के संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को मनाया जाने वाला विश्व गौरैया दिवस आज ग्राम लालापुर के चिंतन वाटिका में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।  इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे उत्तर निघासन रेंज बेलरायां के क्षेत्रीय वनाधिकारी एवं दुधवा पार्क रेंज बेलरायां के क्षेत्रीय वनाधिकार पस्थित लोगो को इस नन्ही सी चिड़िया के बारे में लोगों को जानकारी देते हुये उसके संरक्षण के लिए जागरूक किया |

754 गौरैया दिवस: दुधवा पार्क में गौरेया संरक्षण को लेकर चला जागरुकता अभियान

विश्व गौरैया दिवस के मौके पर ग्राम लालापुर निवासी विजय वर्मा के चिंतन वाटिका में गौरैया दिवस का आयोजन किया गया | आयोजन में पहुँचे उत्तर निघासन रेंज बेलरायां के क्षेत्रीय वनाधिकारी एम.एन.सिंह ने उपस्तिथ लोगो को बताया कि घरों को अपनी चीं-चीं से चहक़ाने वाली इस छोटे से आकार वाले खूबसूरत पक्षी कभी इंसान के घरों में बसेरा हुआ करते थे परन्तु अब स्थित बदल गई है ? गौरैया के अस्तित्व पर छाएं संकट के बादलो ने इसकी संख्या कम कर दी है| हमें अब गौरैया चिड़िया को सहेज़ने के लिए हम सभी को घर के आँगन व छत पर एक छोटे बर्तन में अनाज व पानी प्रतिदिन रखना चाहिये व घर के आस- पास पेड़ पौधे लगाने चाहिए जिससे गौरैया की घटती संख्या पर अंकुश लग सके |

पार्क रेंजर अशोक कश्यप ने भी सभी पक्षीयो के प्रजातियों के विषय में लोगो को जानकारी देते हये बताया कि गौरैया चिड़िया मानव जीवन में बहुत ही उपयोगी है इधर कुछ वर्षो से गौरैया के प्रति लोगो में काफी जागरूकता आयी है जसके परिणाम स्वरूप आज गौरैया फिर से दिखाई देने लगी है वन दरोगा मुसीर अहमद ने भी गौरैया चिड़िया के विषय में प्रकाश डालते हुये बताया कि गौरैया के संरक्षण से ही पर्यावरण का संतुलन भी सुधरेगा | इस मौके पर उत्तर निघासन रेंज बेलरायां के क्षेत्रीय वनाधिकारी व पार्क रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी के अतरिक्त नार्थ रेंज के मुसीर अहमद वन दरोगा,आनंद प्रकाश शुक्ला वन रक्षक,सतीश मिश्रा वन रक्षक ,कोशल सिंह  व किशन कश्यप वनकर्मी ,ग्राम प्रधान लालापुर दामोदर वर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे |

rp masroor lakhimpur गौरैया दिवस: दुधवा पार्क में गौरेया संरक्षण को लेकर चला जागरुकता अभियान -मसरुर खान

Related posts

UP News: अटल जयंती पर सीएम योगी का तोहफा, आज लखनऊ से अकासा एयर की हवाई सेवा शुरू

Rahul

कांग्रेस ने ठोंकी ताल, शिवपाल समर्थकों पर गिर सकती है गाज

kumari ashu

दूसरे चरण का मतदान आज, जानिए क्या है तैयारियां

Aditya Mishra