हेल्थ

त्योहारों पर मिठाई पर लगे चांदी के वर्क से करें परहेज

sweets त्योहारों पर मिठाई पर लगे चांदी के वर्क से करें परहेज

त्योहारों का सीजन चल रहा है ऐसे में दुकानों पर सजी दूध मेवा से बनी मिठाइयों को देख कर किसी के मुंह में भी पानी आ सकता है । इन मिठाइयों पर लगे चांदी के वर्क भी मिठाइयों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है लेकिन शायद ही कभी किसी ने सोचा हो कि ये चांदी का वर्क कैसे बनता है।

sweets

इसके बनने का जो तरीका है वो कितना बेहतर है इस पर विभाग का कहना है कि इसके बनने में चमड़े का प्रयोग किया जा रहा है जो उचित नहीं है इसको बंद करने की बात कह रहे है। आमतौर सभी मिठाई के शौक़ीन होते है इन मिठाइयों पर चांदी का वक्र भी लगा होता है जो काफी हद तक सजे होते है लेकिन कुछ मिठाई वालों का कहना है कि जब से जानकारी मिली है कि जो चांदी वर्क लगा होता है जो कि चमड़े से प्रयोग किया जाता है जो सही नहीं है इसलिए चांदी का वर्क लगाना बंद कर दिया गया है।

उधर,  कुछ दुकानदारों का कहना है कि जबसे ये जानकारी मिली कि चांदी का वर्क बनाने में चमड़े का प्रयोग हो रहा है इसलिए कंपनी के चांदी के वर्क लगाते है। वहीं ऐसी खबर सामने आने के बाद अब प्रशासन काफी सतर्क हो गया है और इस पर लगाम लगाने की तैयारी में जुट गया है।

Related posts

Omicron in India: देश में 4 हजार के पार हुई ओमिक्रोन संक्रमित की संख्या, जानिए राज्यों का क्या है हाल

Neetu Rajbhar

चेहरे के भद्दे पोर्स को ऐसे करें महज 7 दिनों में बंद, साथ में पाएं ग्लोइंग स्कीन

mohini kushwaha

India Corona Case: देश में मिले 861 नए कोरोना केस, 6 लोगों ने गवाई जान

Rahul