हेल्थ

इन बिमारियों मे खाएगें लहसून तो होगा नुकसान

garlic इन बिमारियों मे खाएगें लहसून तो होगा नुकसान

नई दिल्ली। किसी भी सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिए ज्यादातर लोग लहसुन का इस्तेमाल करते है। वैसे भी बिना लहसुन के खानें में स्वाद नहीं आता और लहसुन से तो बिलकुल खाने की शान आ जाती है। लेकिन क्या आपको पता है की जरुरत से ज्यादा लहसुन आपकी सेहत को नुकसान पंहुचा सकता है। साथ ही कुछ ऐसी बीमारियां है जिन में लहसुन खाने से शरीर को हानि होती है। वैसे भी अब गर्मियां आ गई है और गर्मियों में लहसुन कम खाना चाहिए, क्योंकि इसकी तासीर काफी गर्म होती है, जो सेहत को नुकसान पंहुचाती है। तोौ चलिए आपको बताते है की कौन-कौन सी बीमारियों में आपको लहसुन के सेवन से बचना चाहिए।

garlic इन बिमारियों मे खाएगें लहसून तो होगा नुकसान

लो बी.पी

अगर आपको ब्लड प्रेशन की परेशानी है तो आपको ऐसे में ज्यादा लहसुन खाने से आपका ब्लड प्रेशर लो हो सकता है।

एनीमिया

लहसुन का ज्यादा सेवन आपके अंदर एनीमिया का कारण बन सकता है क्योंकि ज्यादा लहसुन खाने से हीमोलाइटिक, या हीमोग्लोबिन की कमी हो सकती है।

लिवर प्रोबल्म

अगर आप पहले से ही लिवर की समस्या का सामना कर रहे है तो ऐसे में आप लहसुन से परहेज करें क्योंकि लहसुन खाने से आपके लिवर की समस्या बढ़ सकती है।

पेट की परेशानी

अगर आप अक्सर पेट की समस्याओं का सामना करते है तो आप लहसुन ना ही खाएं तो अच्छा है। साथ ही अगर आपको पेट का अल्सर, डायरिया हो जाए तो भी आप लहसुन से परहेज करें।

बर्थ कंट्रोल पिल्स

अगर आफ बर्थ कंट्रोल पिल्स ले रहे है तो इस बात का जरुर ध्यान रखें की आप लहसुन बिलकुल ना खाएं क्योंकि लहसुन खाने से इन पिल्स का असर कम हो जाता है।

प्रैग्नेंसी

लहसुन गर्म होता है और प्रैग्नेंसी के समय गर्म चीजे खाने से परहेज करना चाहिए इसलिए ऐसे समय में कम लहसुन खाएं नहीं तो आपको मिसकैरिज का खतरा हो सकता है।

होम्योपैथिक दवाइयां

अगर आप होम्योपैथिक दवाइयां ले रहे है तो ऐसे में लहसुन का सेवन ना करें क्योंकि लहसुन खाने से होम्योपैथिक दवाइयों का असर कम होता है। लेकिन एक बार अपने डॉक्टर से भी जरुर जानकारी लें।

किसी भी सर्जरी से पहले

सर्जरी से पहले कभी भी लहसुन वाला खाना या कैसे भी लहसुन का सेवन ना करें क्योंकि लहसुन खाने से सर्जरी के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग का खतरा रहता है।

Related posts

World Liver Day – ऐसे रखे अपने लीवर को स्वस्थ

mohini kushwaha

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 5,921 नए केस, 289 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

एलोवेरा से कई बीमारियां होती है छू- मंतर, आइए जानें इसे इस्तेमाल का तरीका

Rahul