Uncategorized

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री माल्कॉल्मे चार दिनों की यात्रा पर पहुंचे भारत

na ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री माल्कॉल्मे चार दिनों की यात्रा पर पहुंचे भारत

नई दिल्ली। आॅस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री माल्कॉल्मे टर्नबुल अपनी चार दिनों की यात्रा पर रविवार सुबह नई दिल्ली पहुंचे। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच बायो फ्यूल, क्लीरन कोल, समेत नवीकरणीय ऊर्जा पर भी विचार विमर्श होना है। टर्नबुल की यह यात्रा भारत के साथ विभिन्न क्षेत्रों में रिश्तों को और मजबूत बनाने का एक अवसर होगा।

na ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री माल्कॉल्मे चार दिनों की यात्रा पर पहुंचे भारत
इस दौरान व्यापार, रक्षा, शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में विचार विमर्श हो सकता है। इसके अलावा सुरक्षा, पर्यावरण, खेल, तकनीक, विज्ञान और स्ववस्य्कता सेवाओं के मुद्दे पर भी कुछ एमओयू साइन किए जाएंगे।

गौर करने वाली बात है कि आॅस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री टर्नबुल का ये पहला भारत का दौरा है इससे पहले वे भारत कभी नहीं आए। हालांकि अंतालया में वर्ष 2015 के दौरान जी-20 सम्मेलन से इतर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले भी मिल चुके हैं। इसके अलावा होंगझु में भी दोनों नेताओं की मुलाकात पिछले वर्ष हुई थी। टर्नबुल का कल आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया जाएगा। इसके बाद दोनों देशों के प्रतिनिधि की वार्ता का दौर शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल चीन में जी-20 देशों की बैठक के दौरान टर्नबुल को आमंत्रित किया था।

Related posts

दूसरा टी-20 खेलने गुवाहाटी पहुंची भारत-ऑस्ट्रेलिया टीम

Rani Naqvi

बुन्देलखण्ड के सूखे का करेंगे समाधान-योगी

rituraj

कटक एकदिवसीयः युवराज सिंह ने जड़ा शतक

Rahul srivastava