featured देश

ऑस्ट्रेलिया ने रद्द किया 457 वीजा, भारतीय प्रवासियों को होगी परेशानी

modi 2 ऑस्ट्रेलिया ने रद्द किया 457 वीजा, भारतीय प्रवासियों को होगी परेशानी

मेलबर्न। गत दिनों भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकॉम टर्नबुल ने पीएम मोदी के साथ पूरे दिल्ली का सफर किया। जिस वक्त मैलकॉम टर्नबुल भारत दौरे पर थे उस वक्त उनकी दोस्ती पीएम मोदी से देखते बन रही थी लेकिन अब वो वापस ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं और वहां जाते ही एक ऐसा फैसला सुनाया जिसके कारण हजारों भारतीय प्रवासियों को झटका लगा है।

modi 2 ऑस्ट्रेलिया ने रद्द किया 457 वीजा, भारतीय प्रवासियों को होगी परेशानी

ऑस्ट्रेलिया में बढ़ती बेरोजगारी से निपटने के लिए सरकार की ओर से 95,000 से अधिक अस्थायी विदेशी कर्मचारियों द्वारा उपयोग किये जा रहे वीजा कार्यक्रम को खत्म कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के इस कदम से वहां रह रहे भारतीय पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा क्योंकि जिस वीजा को रद्द किया है उसको इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर भारतीय हैं।

क्या है 457 वीजा

बता दें कि 457 वीजा के तहत कंपनियों को उन क्षेत्रों में चार साल तक विदेशी कर्मचारियों को नियुक्त करने की अनुमति थी जहां कुशल आस्ट्रेलियाई कामगारों की कमी है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से फिलहाल इसे रद्द कर दिया गया है। एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार 30 सितंबर की स्थिति के अनुसर आस्ट्रेलिया में 95,757 कर्मचारी 457 वीजा कार्यक्रम के तहत काम कर रहे थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस वीजा के रद्द होने के बाद सरकार दूसरा वीजा कार्यक्रम ला सकती है।

प्रधानमंत्री मैलकॉम टर्नबुल का ऐलान

वीजा के रद्द करने का ऐलान करते हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकॉम टर्नबुल ने कहा ‘हम आव्रजन देश हैं लेकिन..आस्ट्रेलियाई कामगारों को अपने देश में रोजगार में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। इसीलिए हम 457 वीजा समाप्त कर रहे हैं। इस वीजा के जरिये अस्थायी तौर पर विदेशी कर्मचारी हमारे देश में आते हैं।’’

Related posts

Delhi News: दिल्ली में AAP को लगा बड़ा झटका, 2 बड़े नेताओं ने थामा BJP का दामन

Rahul

Aaj Ka Rashifal : राम नवमी के दिन इन राशियों का सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य, जानें अपनी राशि का हाल

Rahul

मार्केट कैपिटलाइजेशन को पार करने वाली दूसरी कंपनी बनी TCS, जानें किसने किया पहला स्थान हासिल

Aman Sharma